IPL 2023 गौतम गंभीर से भिड़ना विराट कोहली को पड़ा भारी, ठोका गया 1 करोड़ का जुर्माना
IPL 2023 :- आप ये जानते ही हैं कि 2023 के IPL मैच शुरू हो चुके हैं. सभी लोगों को IPL मैच का बहुत Craze होता है. मैच में उतार चढ़ाव तो चलते रहते हैं ये तो सभी जानते हैं लेकिन फिर भी कोई न कोई विवाद हो ही जाता है. भले ही वह खिलाड़ियों के बीच ही क्यों न हो. ऐसे ही विवाद की एक चर्चा बड़ी सुर्खियों में है.
विराट कोहली और गौतम गंभीर के खिलाफ BCI ने की सख्त कारवाई
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई Stadium में IPL 2023 का मैच चल रहा था. मैच के दौरान सुनने में आया है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मारपीट हुई. यह खबर काफी सुर्खियों में है. जानकारी मिली है कि BCI ने दोनो के खिलाफ सख्त कारवाई की है. मालूम हुआ है कि दोनो खिलाड़ियों की 100 फीसदी मैच फीस काट ली है और तो और कायिल मेयर्स को भी जुर्माना भुगतना पड़ा है. उन्हे भी जुर्माने के तौर पर 50 फीसदी मैच फीस भरनी होगी.
असली आग लगाने वाला खिलाड़ी कौन था
सुना है ये सब मामला मैच खत्म होने के बाद सामने आया है जिस पर ये कारवाई शुरू हुई. इस सब मामले का जो असली खिलाड़ी था उसी पर कोई करवाई नहीं हुई. जिसने आग लगाई वही बच गया. उसे कोई जुर्माना नहीं भरना पड़ा. आग लगने वाला खिलाड़ी था अफगानिस्तान का गेंदबाज नवीन उल हक़. उसी ने यह सारा विवाद शुरू किया. मैच के दौरान वो हाथ मिलाते हुए विराट कोहली से उलझ गए और फिर उसके बाद मामला बढ़ता ही चला गया.
कोहली और गौतम गंभीर दोनो पर लगाया जुर्माना
IPL के आयोजकों ने विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनो पर जुर्माना लगाया. इन दोनो को आचार संहिता के Clause 2.21 के उल्लंघन का दोषी बताया गया. जब हाथ मिलाने का समय आया तब नवीन ने विराट कोहली से कुछ कहा जिसकी वजह से झगड़ा शुरू हो गया जबकि उस वक्त तो मामला ठंडा हो गया था लेकिन थोड़ी ही देर बाद Lucknow Super Giants के Opener काईल और विराट कोहली दोनो एक साथ घूमते हुए देखे गए. जब दोनो का झगड़ा बढ़ा तो गंभीर वहां पहुंच. वो उनका हाथ पकड़कर बल्लेबाज को ले गए. बस उसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच विवाद का अलग ही Scene देखने को मिला.