Edible oil Price: रसोई के बजट में आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, 10 रुपये सस्ता होगा खाने का तेल
नई दिल्ली :- खाने के तेल का इस्तेमाल तो हर घर में किया जाता है. कुछ समय से हर एक खाद्य पदार्थ के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन इसी बीच Oil के Price को लेकर लोगों को एक बड़ी राहत मिली है. अडानी विल्मर ने अपने फार्च्यून ब्रांड की कीमत में ₹5 प्रति लीटर दाम कम करने का फैसला लिया है. वहीं अगर हम जैमिनी Brand के तेल की बात करें तो जैमिनी ब्रांड ने भी अपने तेल की कीमत में ₹10 प्रति लीटर तक गिरावट करने को कहा है.
रसोई बजट में कम खर्च ना होगा पैसा
आए दिन हर एक वस्तु के दाम बढ़ने की खबर सामने आती है. लेकिन महंगाई के बीच आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सुनने को मिली है. आने वाले दिनों में आम लोगों को रसोई के Budget में कम पैसा खर्च करना पड़ेगा, क्योंकि खाने के तेल की कीमत में 6 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है. एडिबल ऑयल कंपनी ने सरकार की सलाह के बाद निर्णय लिया है कि खाना पकाने के तेल की कीमत में 6 फ़ीसदी तक की कमी की जाएगी. सरकार का कहना है कि International Market में कमोडिटी के दाम में गिरावट देखने को मिली है, जिस स्तर पर खाने के तेल की कीमत में बदलाव करने की जरूरत है.
5 से लेकर ₹10 तक हुए दाम कम
हाल ही में खबर आई है कि खाने में इस्तेमाल होने वाले तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. फॉर्च्यून ब्रांड के मालिक अडानी और जैमिनी एडिबल, फैट्स इंडिया जेमिनी ब्रांड का मालिक दोनों ने निर्णय लिया है कि अब से वह अपने तेल के दामों में ₹5 और ₹10 प्रति लीटर तक कटौती करेंगे. उनका कहना है कि कम कीमतों का फायदा उपभोक्ताओं तक 3 सप्ताह में पहुंचेगा. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को एक बयान जारी किया था, जिसमें बताया गया है कि खाद्य और उपभोक्ता मामलों के विभाग ने एसईए को अपने सदस्यों को खाद्य तेलों पर एमआरपी कम करने और उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए सूचित करने की सलाह दी है.
प्रोडक्शन बढ़ने के बाद भी दामों में नहीं आई थी गिरावट
एसईए का कहना है कि कुछ समय पहले मूंगफली, सोयाबीन और सरसों का काफी उत्पादन हुआ था. इसके बावजूद भी स्थानीय कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के अनुरूप गिरावट देखने को नहीं मिली थी. इसी कारण सरकार को इस तरह के निर्देश एडिबल ऑयल कंपनीज को देने पड़े हैं, ताकि कंपनी अपने खाने वाले तेल के दाम में कुछ कटौती कर सकें. वहीं पिछले 6 महीने खास तौर पर पिछले 60 दिन में अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कारण palm.oil की कीमत में कमी देखने को मिली थी.
तेलों के दामों में तीन हफ्तों में होगी गिरावट
कंज्यूमर अफेयर के डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार देश में 2 मई के आसपास ग्राउंडनट ऑयल के दाम 189.95 रुपए प्रति लीटर था. वही मस्टर्ड ऑयल के दाम ₹151.26 प्रति लीटर रिकॉर्ड किया गया था. सोया ऑयल के दाम ₹ 137.38 प्रति लीटर और सनफ्लावर ऑयल के दाम ₹145.2 प्रति लीटर था. इन सभी खाने के तेलों के दामों में अगले 3 हफ्तों के अंदर गिरावट देखने को मिलेगी.