Cooking Oil Rate: सरकार के इस कदम से आम आदमी को मिली बड़ी राहत, इतने रूपए काम हुए तेल के दाम
नई दिल्ली,Cooking Oil Rate :- जैसा कि आप सबको पता है कि देश में खाद्य तेल की कीमतों (Edible Oil Price) में लगातार गिरावट हो रही है. बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट को मध्य नजर रखते हुए देश की प्रमुख दुग्ध वितरण व खाद्य उत्पाद कंपनी Mother Dairy द्वारा भी खाद्य तेल की कीमतों में कमी कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने क़ीमत में 15 से ₹20 की कमी कर दी है.
सरसों की फसल के अच्छे उत्पादन से सस्ता हुआ तेल
जानकारी के मुताबिक, देश में सरसों की फसल का बेहतर उत्पादन हुआ है. इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भी खाद तेल के दामों में गिरावट देखने को मिली है जिससे कि देश में खाद्य तेलों के दाम कम हो गए हैं. पिछले कुछ महीनों में ही प्रति लीटर खाद्य तेल के दाम में 40 से ₹70 तक की गिरावट दर्ज की गई है. सरसों का तेल कुछ समय पहले ₹190 प्रति लीटर तक बिक रहा था, अब वही 130 से ₹140 के बीच में बाजार में उपलब्ध है. इस तरह की गिरावट सोयाबीन, सूरजमुखी के तेल में भी देखने को मिली है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
मदर डेयरी में 15 से ₹20 सस्ता खाद्य तेल
जानकारी के मुताबिक, मदर डेयरी में भी कीमतों में गिरावट कर दी गई है. जिसका लाभ उपभोक्ताओं को प्राप्त होगा. कंपनी के प्रवक्ता द्वारा जानकारी दी गई है कि अब मदर डेयरी के Outlets से मिलने वाले खाद्य तेल 15 से ₹20 कम में प्राप्त होंगे. प्रवक्ता का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य तेल के दाम में गिरावट तथा घरेलू फसल की आसान उपलब्धता के कारण से चावल तेल, सूरजमुखी तेल, मूंगफली तेल तथा सोयाबीन तेल की कीमतों में कमी कर दी गई है.