Cyclone Mocha: इस दिन तबाही मचाएगा साल का सबसे बड़ा चक्रवाती तूफान, IMD के अलर्ट ने उड़ाए सबके होश
मौसम डेस्क, Cyclone Mocha :- जैसा कि आप जानते हैं कि जब भी मौसम में कोई परिवर्तन आने वाला होता है तो इस बारे में मौसम विभाग पहले ही चेतावनी देता आया है. ऐसी ही एक चेतावनी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने हाल ही में जारी की है जो कि तूफान मोचा से संबंधित है. IMD के द्वारा एक Advisory जारी की गई है जिसके अंदर उन्होंने 7 और 8 मई के बाद चक्रवाती मोचा तूफान को लेकर चेतावनी दी है. इस तूफान की वजह से बड़े स्तर पर नुकसान पहुंच सकता है.
बंगाल की खाड़ी में हो सकती है इस चक्रवर्ती तूफान की शुरुआत
मौसम विभाग के Director General मृत्युंजय महापात्र की माने तो इस चक्रवर्ती तूफान की शुरुआत 9 मई तक बंगाल की खाड़ी के South East में हो सकती है. इसके बाद धीरे-धीरे यह तूफान तटीय इलाकों में फैल सकता है. इन तटिय इलाकों के अंदर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के इलाके शामिल हैं. इन जगहों पर इस तूफान का बड़ा असर देखने को मिल सकता है. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
ओडिशा में शुरू हो चुकी हैं तूफ़ान से निपटने की तैयारियां
इस वजह से ओडिशा में पहले ही तैयारियां शुरू हो चुकी है जिससे कि इस चक्रवाती तूफान से निपटा जा सके. 18 तटीय इलाकों और उसके आसपास के जिलों के Collector को Alert दे दिया गया है. इसके साथ-साथ 11 विभागों को भी Alert पर रखा जा चुका है. NDRF, ODRAF के साथ-साथ दूसरी टीमों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं जिससे कि अगर जरूरत पड़े तो उनकी मदद ली जा सके. कुछ Reports के मुताबिक इस तूफान का असर बांग्लादेश से म्यांमार तक देखने को मिल सकता है.
मुख्यमंत्री पटनायक ने जरूरी बैठक बुलाई
बता दें कि इस मोचा तूफान को मद्देनजर रखते हुए उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को एक जरूरी बैठक बुलाई थी जिसके अंदर तैयारियों के बारे में बात की गई थी. अभी हाल ही में नवीन पटनायक ने सभी टीमों को अलर्ट पर रहने को कहा है. इस तूफान से पहले भी तटीय इलाके 3 साल तक तीन बड़े तूफान झेलते आए हैं. इनके अंदर 2019 में फानी, 2020 में अम्फान और 2021 में यास तूफान शामिल है. इस चक्रवाती तूफान का नाम मोचा इसकी तीव्रता की वजह से रखा गया है. लाल सागर तट पर स्थित येमेनी शहर का नाम मोचा है वहीं से इसका नाम रखा गया है.