Ration Card Rule: राशन कार्ड धारकों को सरकार ने दिया तगड़ा झटका, जारी नए नियमों के तहत अब से नहीं मिलेगा मुफ्त राशन
नई दिल्ली,Ration Card Rule :- भारत में तकरीबन लोग राशन कार्ड से राशन खरीदते हैं. जिनके राशन कार्ड बने हुए हैं उन्हें सरकार की तरफ से बहुत ही कम दाम पर राशन उपलब्ध होता है. ये सरकार की तरफ से आम जनता की मदद के लिए उठाया गया बहुत बड़ा कदम है. अगर आप भी एक भारतीय नागरिक हैं तो आपको भी ये जानकारी होनी जरूरी है कि सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए कुछ नए नियम निकाले हैं.
1st July से हो जायेगा यह नियम लागू
इन नियमों के तहत सभी धारकों को अपने राशन कार्ड को आधार से Link करवाना होगा. अगर ऐसा नहीं होता तो 1st July से जिनके कार्ड आधार से नहीं जुड़े होंगे उनके नाम सूची से हट जाएंगे. जिससे उन्हें राशन नहीं मिलेगा. इसलिए सभी धारकों से निवेदन है कि वो अपने परिवार के सदस्यों के आधार जल्दी से जल्दी Add करवा लें क्यूंकि 1st July से यह नियम लागू हो जायेगा. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Link करवाने के लिए कब तक का है आपके पास समय
यह बड़ी जानकारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2023 के अनुसार दी गई है. यह 30 जून तक ही Authorized है. अधिनियम के अनुसार यह लिखित में हो गया है कि सार्वजनिक विवरण प्रणाली के जो भी राशन कार्ड के धारक हैं अर्थात जिनके नाम सूची में अंकित है उन्हे जल्दी ही अपने परिवार के सभी सदस्यों के कार्ड आधार से जुड़वाने होंगे. यह जरूरी Information एमओ राहुल मिश्रा द्वारा मिली है. जानकारी के साथ साथ उन्होंने सभी कार्ड धारकों से ये अपील भी की है यह सब आधार से जुड़वाने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है.
किस तरह करवाते सकते हैं Link
जल्द से जल्द राशन कार्ड को आधार कार्ड से Link करवाए. यह अब Compulsory है. आपको जानकारी में बता दें कि राशन कार्ड पर आधार कार्ड की सीडिंग के लिए खाद्य आपूर्ति विवरण दुकानों पर IPOS के माध्यम से करवा सकते हैं. उनकी Help से आप ये करवा लें क्योंकि इनके लिए आपसे वहा कोई Charge नही लिया जाएगा. यह निशुल्क है इसलिए Appeal है राशन कार्ड को आधार कार्ड से Link करवाना Compulsory होगा वर्ना जिन सदस्यों का आधार से Link नही होगा उनका नाम List से हट जायेगा.