OMG! Dream 11 में 50 रूपए की टीम बना छाप डाले 1 करोड़, ट्रिक पूछने घर में लगी IPL के मैदान से भी ज्यादा भीड़
राजस्थान,Dream 11 :- कुछ समय पहले ऑनलाइन फेंटेसी क्रिकेट ऐप dream11 पर आईपीएल टीम बनाने का मौका दिया गया था. यह टीम केवल ₹50 का रजिस्ट्रेशन करवा कर बनाई गई थी. देश के काफी सारे लोगों ने यह टीम बनाकर अपनी किस्मत को आजमाया था. लेकिन राजस्थान के प्रतापगढ़ के एक गरीब युवक इस टीम को बनाकर रातो रात करोड़पति बन गए.
शिवराज सिंह बने रातो रात करोड़पति
धरियावद उपखंड के मुंगाना निवासी शिवराज सिंह सिसोदिया ने मंगलवार को शाम 7:00 बजे ₹50 लगाकर फेंटेसी क्रिकेट एप पर आईपीएल टीम बनाई थी और यह टीम बनाकर इन्होंने एक करोड रुपए जीते हैं. रिजल्ट सुनने के बाद से पूरे परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं है. उसके घर पर लोगों का जब से आना जाना लगा हुआ है. आसपास के सभी लोग शिवराज से टीम बनाने और पैसे लगाने की ट्रिक पूछ रहे हैं. शिवराज सिंह सिसोदिया का परिवार बेहद गरीब है. शिवराज की तीन बहने हैं जिनमें से 2 की शादी हो चुकी है और एक की अभी बाकी है. अभी तक शिवराज सिंह की भी शादी नहीं हुई है. शिवराज सिंह गांव में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं.
लोगों की लगी भीड़
अचानक रात को 11:00 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया और अंकल को भी उन्होंने यह मैसेज दिखाया. Message देखने के बाद भी उन्हें यकीन नहीं हो रहा था. शिवराज इस मैसेज को काफी बार पढ़ चुके हैं. उसके बाद उन्हें यकीन हुआ है कि वह अब करोड़पति बन गए हैं. शिवराज का कहना है कि इन रुपए से वह एक अच्छी सी दुकान खरीदेगा. उसके साथ साथ परिवार की देखभाल करेगा. दूर-दूर से लोग शिवराज को बधाई देने के लिए आ रहे हैं.