Satyapal Malik: “चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल होंगे गिरफ्तार”-सत्यपाल मलिक के बयान ने बढ़ाया सियासी तूफ़ान
नई दिल्ली,Satyapal Malik :- एक Interview में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दिल्ली के CM केजरीवाल को लेकर एक नया बयान दिया है. मलिक के इस बयान ने राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है. इसके साथ ही 2019 के पुलवामा हमले के लिए सत्यपाल ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कई सनसनीखेज दावे किए थे. उनके बयान पर कई तरह की प्रतिक्रिया आई, जिनमें कुछ सवाल उन पर भी उठाए गए.
क्या अरविंद केजरीवाल को करेंगे गिरफ्तार
उनसे कई बार पूछा गया कि क्या भ्रष्टाचार के लिए कोई और चेहरा भी नजर आता है. तब उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि भ्रष्टाचार में कई लोग शामिल हैं, जैसे नीतीश कुमार. बिहार में काफी समय से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं. गवर्नर रहते हुए सत्यपाल मलिक कह रहे हैं कि बिहार का एजुकेशन सिस्टम भ्रष्ट है तो आप कैसे कह सकते हैं कि नीतीश कुमार की एक साफ-सुथरी छवि है? उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया औरों की तुलना में फिर भी काफी बेहतर है.
अरविंद केजरीवाल भी बड़ी प्रमुखता से उनके उठाए सवालों को अपना मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की उनके साथ तुलना की और कहा कि अरविंद केजरीवाल उनसे बेहतर है. लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप तो अरविंद केजरीवाल पर भी लगते रहते हैं, तो क्या फिर अरविंद केजरीवाल को भी नरेंद्र मोदी के सामने एक चेहरा हो सकते हैं? इस पर सत्यपाल मलिक ने कहा मोदी जी के सामने का चेहरा किसी को नहीं कह रहा हूं. मोदी जी के खिलाफ जनता चेहरा बने जनता वर्सेस मोदी चुनाव होने चाहिए. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सत्यपाल के बयान पर कहा की उन्हें उसी वक्त राज्यपाल के पद को लात मार देनी चाहिए थी. राज्यपाल की Seat पर चिपक के बैठे रहना और साढ़े 4 साल के बाद यह बोलना उचित नहीं है .