WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप पर नए फीचर्स ने मचा डाला धमाल, यूजर जमकर कर रहे है तारीफ
नई दिल्ली :- व्हाट्सएप अधिक चलाने वालों के लिए खास बात यह है कि Meta द्वारा वॉट्सएप पर ‘अधिक मजेदार और प्रोडक्टिव’ चैट्स बनाने के लिए दो नए Update शेयर किए गए है. इन अपडेट से यूजर को काम करने में आसानी होंगी. एक न्यूजरूम पोस्ट में, इस टेक जायंट ने शेयर कि इसकी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पोल्स को अपडेट करने के साथ-साथ यूजर्स को कैप्शन के साथ Media Forward करने की Permission दें दी है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इन अपडेट्स के बारे में बताएंगे.
Single Option Poll
जानकारी के मुताबिक, इसमें पोल बनाने का विकल्प दिया गया है जिसका उपयोग करके सिंगल-ऑप्शन पोल बनाया जा सकता हैं, इसमें लोग केवल एक बार ही वोट कर सकते हैं. इससे अधिक ‘डिफिनिटिव आंसर’ मिलते हैं, मेटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूजर को इस अपडेट का उपयोग करने के लिए बस ‘एलो मल्टीपल आंसर’ विकल्प को बंद करना होगा. यह सुविधा हाल ही में सभी iOS WhatsApp उपयोगकर्ताओं के लिए रोल आउट की गई थी.
पोल अपडेट
बता दें कि पोल बनाने वाले अब अपने पोल पर जबाब मिलने पर Notification प्राप्त कर सकेंगे, और वे यह भी देख सकते हैं कि कितने लोगों द्वारा वोट किया गया है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Search chats for Polls
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूजर अब पोल्स के द्वारा संदेशों को Filter करने की सुविधा का लाभ उठा सकता हैं, फोटो, वीडियो या लिंक जैसे. वहां पर Chat Screen पर, User Search पर क्लिक कर सकते हैं और फिर ‘पोल्स’ पर क्लिक करके सभी परिणामों की सूची की खोज कर सकते हैं.
मेटा द्वारा जारी की गई पोस्ट में यह घोषणा भी की गई है कि अब जब WhatsApp यूजर किसी मीडिया को आगे Send कर देते हैं जिसमें Caption होता है, तो उनके पास इसे रखने, हटाने या फिर दोबारा लिखने का ऑप्शन दिया गया है ताकि चैट के बीच फोटो को शेयर करते समय अतिरिक्त जानकारी प्रदान की जा सके. यूजर जब फोटो और वीडियो को आगे फॉरवर्ड करते हैं, तो उन्हें एक कैप्शन भी जोड़ने का विकल्प दिया जाता है.