Finance
Paytm UPI के इस फीचर को करें एक्टिवेट मिलेगा रुपए का कैशबैक, बेहद आसान है प्रोसेस
नई दिल्ली :- Paytm की तरफ से खास Cashback ऑफर प्रदान किया गया है. इस ऑफर में यूजर्स को ₹100 कैशबैक दिया जा रहा है. इसके लिए यूजर्स को बस फोन में पेटीएम UPI लाइट फीचर को एक्टिवेट करना होगा. इसके एक्टिवेट करने के बाद व एक्टिवेट होने के बाद₹100 का निश्चित कैशबैक दिया जा रहा है.
क्या है यूपीआई लाइट?
- Paytm यूपीआई लाइट फीचर्स पैटर्न का एक नया फीचर है. जिसमें यूजर्स बिना पिन के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही फास्ट स्पीड में ऑनलाइन लेन-देन भी किया जा सकता है.
- Paytm यूपीआई लाइट फीचर से यूजर्स छोटे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए बैंक सीमा की लिमिट लागू नहीं होती है. यूपीआई लाइट फीचर की सहायता से यूजर्स ₹200 तक इंसटिड ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे.
- Paytm यूपीआई लाइट फीचर की सहायता से एक बार में अधिकतम ₹2000 का पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही दिन में दो बार ₹2000 के दो पेमेंट कर पाएंगे. इस तरह यूजर्स दिन में कुल ₹4000 का लेनदेन बिना पे टी एम पिन और इंटरनेट के कर पाएंगे.
- कंपनी का यह दावा है कि वह ऑनलाइन पेमेंट की दिशा में लगातार इनोवेशन की तरफ बढ़ावा देती रहती है. इसके मद्देनजर कंपनी की ओर से पेटीएम यूपीआई लाइट सर्विस को लॉन्च किया गया है.
ऑनलाइन पेमेंट की संख्या में जोरदार इजाफा
Paytm एक बहुत बड़ा ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफार्म से जनवरी 2023 में 1765.87 मिलन से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट हो चुके हैं. यह पिछले 20 महीने में होने वाला सबसे ज्यादा ऑनलाइन लेन-देन था. एनपीसीआई की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान करीब 389.61 मिलियन रजिस्टर्ड लेन देन है.