Swamitva Yojana: सरकार ने शुरू की नई योजना, अब जमीन किसी की भी हो दुकानदार होंगे मालिक
नई दिल्ली :- किराए की Shops पर रहने वाले लोगों के लिए सरकार ने स्वामित्व योजना (ownership plan) की पहल की थी. इस योजना के तहत जमीन किसी अन्य विभाग के नाम होने और असमंजस में फंसे दुकानदारों के लिए एक राहत भरी News सामने आई है. अब से जो भी दुकानदार काफी साल से एक ही दुकान पर Rent पर रह रहे हैं उनको मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने कहा है कि जमीन की मलकियत किसी भी विभाग के नाम क्यों ना हो अब मालिक दुकानदारों को ही बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार ने एक Portal खोला है. 195 दुकानदार ऐसे हैं जिनकी मलकियत दूसरे Department के नाम है. इनमें से 155 दुकानदार पहले ही इसके लिए आवेदन कर चुके हैं. इस पोर्टल पर वह दुकानदार आवेदन कर सकते हैं जिनकी दुकानें नगर निगम के अलावा किसी अन्य विभाग के नाम है.
Shopkeeper को जल्द दिया जाएगा मालिकाना हक
कुछ समय पहले मालिकाना हक देते हुए एक Problem सामने आई थी. इस समस्या में उन दुकानों को शामिल किया गया था जिन पर नगर निगम के तहत Registered की गई है. क्या उन पर मालिकाना हक दिया जाएगा? लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है जो जमीन नगर निगम (Municipal council) के अलावा किसी अन्य विभाग के नाम है उस पर मालिकाना हक दिया जाएगा. इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल खोला है.
भेजे जाएंगे डिमांड नोटिस
इस पोर्टल पर केवल वही आवेदन कर सकते हैं जिनकी दुकानें नगर निगम के तहत नहीं आती हैं. जिन दुकानों की मलकियत किसी अन्य विभाग में आती है ऐसे 155 दुकानदारों ने पहले से ही आवेदन (Application) किया हुआ है. अब इन दुकानदारों को Demand Notice भेजे जाएंगे. इसके बाद दुकानों की पैमाइश की जाएगी और फिर नियमानुसार मालिकाना हक देने की प्रक्रिया Start होगी.
3 महीने में होगा भुगतान
जिन भी किरायेदारों ने मालिकाना हक पाने के लिए आवेदन किया था, उनको नोटिस जारी होने के 3 महीने की निर्धारित अवधि के अंदर अंदर भुगतान किया जाएगा. जिन्होंने अपने दस्तावेजों को पूरा कर लिया है उनकी Registry नगर निगम द्वारा नियमानुसार करवाई जाएगी. कुछ की रजिस्ट्री तो पहले से करवाई जा चुकी है.
सभी कर सकते हैं आवेदन
सरकार ने जिन भी लाभार्थियों की भूमि की मलकियत किसी अन्य विभाग से संबंधित है ऐसे दुकानदारों के लिए एक पोर्टल खोला है और ऐसे दुकानदारों को सरकार ने एक अधिसूचना दी है. सरकार ने कहा है कि उन्हें भी मालिकाना हक (Owner’s right) दिया जाएगा. इसलिए सभी से अपील है कि तुरंत स्वामित्व योजना का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नगर निगम के अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.