Gadget

सस्ते AC का पड़ा है फुल स्टॉक, ग्राहकों को इतनी कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका

नई दिल्ली :- भारत के काफी सारे राज्य में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. कुछ जगह पर तो लू चलनी भी शुरू हो चुकी है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोगों को ऐसी की जरूरत पड़ती है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो AC नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन आज हम आपको बेहद ही सस्ते AC के बारे में बताएंगे जिसे लगवा कर आप भी गर्मी से पीछा छुड़वा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सा है यह AC.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बहुत कम दाम पर खरीद सकते हैं स्प्लिट AC

अगर हम बाजार में Split Air Conditioner खरीदने जाते हैं तो हमें यह ऐसी कम से कम 32000 से लेकर ₹35000 में मिलता है. इतनी बड़ी रकम देना हर किसी के लिए Possible नहीं है. अगर आपका Budget इतना ज्यादा नहीं है तो आज हम आपको ऐसी Website पर लेकर जाएंगे जो बहुत ही किफायती Price पर आपको एयर कंडीशनर Offer कर रही है. यह वेबसाइट Amazon है. यहां पर आपको एक बेहतरीन एयर कंडीशनर कंप्रेशर मिल जाएगा.

47% डिस्काउंट पर मिल रहा है ऐसी

जिस AC कि हम बात कर रहे हैं उस AC का नाम Amazon Basics 1 टन 3 स्टार Split एसी है. यह ऐसी मार्केट का सबसे सस्ता स्प्लिट एसी है. इस एसी को आप Window एयर कंडीशनर के दाम में खरीद पाएंगे. वैसे तो बाजार में इस एयर कंडीशनर की कीमत ₹50000 है, लेकिन अमेज़न पर आपको 47% का Discount मिलने के बाद यह ऐसी केवल ₹26990 में मिलेगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

क्या है इस AC की खासियत

जिस AC कि हम बात कर रहे हैं उसके सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही कम दाम पर आपको मिल रहा है. यह स्प्लिट एसी 1 Ton की क्षमता के साथ आता है. इसलिए यह आपके रूम को मिनटों में ही कुल कर देगा. यह एयर कंडीशनर Non Invertor कंप्रेसर से लैस है. इस ऐसी में तीन स्टार बी पी रेटिंग दी जाती है. इसकी बदौलत एयर कंडीशनर काफी पावर में बचत करता है. यह एयर कंडीशनर एक बड़े एरिया में एयर फ्लो ऑफर करता है, जिससे दूर बैठे लोगों को भी ठंडक का एहसास होगा. इस ऐसी में 100 प्रतिशत कोपर कंडेंसर लगा है जो कि Cooling को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button