Kedarnath Yarta 2023: केदारनाथ जाने वाले श्रदालुओ को बड़ा झटका, यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक
केदारनाथ, उत्तराखंड :- शासन के द्वारा केदारनाथ धाम की यात्रा (Kedarnath Yarta 2023) पंजीकरण पर 15 मई तक रोक बढ़ा दी गई है. इसका कारण है केदारनाथ धाम में लगातार बिगड़ता हुआ मौसम. बता दें कि बाकी तीन धामों के Registration पर कोई रोक नहीं है. लेकिन जिन यात्रियों को केदारनाथ की तीर्थ यात्रा करनी है वे पंजीकरण 16 मई से कर सकेंगे.
रोज़ दोपहर हो रही है केदारनाथ में बर्फ़बारी
ऋषिकेश चार धाम यात्रा पंजीकरण के प्रभारी प्रेमानंद के द्वारा पता चला है कि केदारनाथ में मौसम Continuously बिगड़ता जा रहा है. रोज दिन में 12:00 बजे के बाद केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है. इसकी वजह से यात्रा के पंजीकरण पर पहले रोक 8 मई तक थी लेकिन अब बिगड़ते मौसम की वजह से शासन ने इस रोग को बढ़ाकर 15 मई तक कर दिया है. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.