बढ़ई की बेटी ने 12th की बोर्ड परीक्षा में किया कमाल, सभी विषय में आये 100 में 100 से नंबर
तमिलनाडु :- हाल ही में तमिलनाडु में बढ़ाई की बेटी ने एक नया Record बनाया है. लड़की ने 12वीं कक्षा में सभी Subjects में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा पता चला है कि डिंडीगुल जिले की बेटी एस नंदिनी ने यह मुकाम हासिल किया है.आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कितने फीसदी बच्चे हुए परीक्षा में उत्तीर्ण
सरकारी परीक्षा निदेशालय के द्वारा सोमवार को परीक्षा के परिणाम Announce करे गए थे. नंदिनी की पढ़ाई जिले के सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान में हुई थी. वहीं से उसने बोर्ड की परीक्षा दी थी. उसके Subjects के अंदर तमिल, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, अकाउंटेंसी, कंप्यूटर एप्लीकेशन और वाणिज्य शामिल थे. इन सब विषयों में उसने कुल 600 अंक प्राप्त किए. नंदिनी का सपना आगे चलकर Auditor यानी लेखा परीक्षण बनने का है. तमिलनाडु में 800000 से ज्यादा बच्चे यानी लगभग 94.03 फ़ीसदी बच्चे 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं.