Indian Railway: अब भारतीय रेल में खाने- पीने की चीजों के नहीं देने होंगे ज्यादा पैसे, IRCTC ने जारी किया यह फरमान
नई दिल्ली :- हर रोज ट्रेन से लाखों लोग सफर करते हैं. ट्रेन का सफर सबसे ज्यादा आरामदायक और किफायती सफर है. रेलवे विभाग अपने Passenger को और भी ज्यादा सुविधा देने के लिए आए दिन नए Rule बनाता रहता है. रेलवे में यात्रियों को खाने की सुविधा भी दी जाती है. IRCTC की तरफ से यात्रियों के खाने पीने की चीज को लेकर एक नया Notice जारी किया है. आइए जानते हैं क्या है यह आदेश.
ट्रेन में मिलने वाले खाने को लेकर बनाया गया नया नियम
काफी सारे लोग हैं जिनकी दिन की शुरुआत रेल के सफ़र से होती है. ट्रेन में सफर करते समय वंडर्स की तरफ से खाने पीने की चीजों में काफी बार ज्यादा Charge वसूला जाता है. इसके लिए आईआरसीटीसी ने एक नई सुविधा, नए आदेश लागू किए हैं. इस मुद्दे पर सहयोगी चैनल जी बिजनेस ने विस्तार ने Report बनाई थी. इस नए आदेश के बाद से यात्रियों को खाने पीने की चीजों पर रेट को लेकर राहत मिलेगी. वंडर्स को आईआरसीटी ने आदेश दिया है कि Venders खाने के साथ अलग से रेट नहीं जोड़ेंगे.
ट्रेनों में एक्टिव रहेगी विजिलेंस टीम
आईआरसीटीसी ने जीजीएम को एक पत्र लिखा है. साथ ही 5 मई तक की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आईआरसीटीसी ने चेतावनी दी है कि अब से वंडर्स को अतिरिक्त पैसा लेने की आदत को बदलना होगा. इस पर रोकथाम लगाने के लिए भीड़भाड़ वाले 10 रूट पर ट्रेनों में विजिलेंस टीम को एक्टिव किया जाएगा. यह टीम Venders की मनमानी को रोकेगी साथ ही MRP से ज्यादा कीमत पर सामान बेचने पर भी कार्रवाई करेगी.
ट्रेन में तैनात होंगे सुपरवाइजर
जितनी भी प्रीमियम ट्रेनें हैं उन सब में आईआरसीटीसी की तरफ से मैनेजर तैनात रहते हैं. साथ ही अब महत्वपूर्ण ट्रेनों में मैनेजर के साथ Supervisor भी तैनात किए जाएंगे. रेलवे मंत्रालय की तरफ से इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. अब गर्मी की छुट्टियों में काफी सारे लोग ट्रेनों से सफर करेंगे. लोगों को कोई परेशानी ना हो इसलिए यह कदम उठाया गया है. जितनी भी खाने-पीने की चीजें हैं उन सब पर रेट कार्ड लगाए जाएंगे.
बिल मांग कर ओवरप्राइसिंग से बचें
आईआरसीटीसी ने यात्रियों को सुझाव दिया है कि अगर वह ओवरप्राइसिंग से बचना चाहते हैं तो उन्हें हर एक समान का बिल देना होगा. अगर उन्हें कोई क्वालिटी या क्वांटिटी से लेकर शिकायत है तो वह संबंधित अधिकारी से Complain कर सकते हैं. स्टेशनों और ट्रेनों में रेलवे बोर्ड से अप्रूवल किया पानी बेचने की अनुमति रहेगी. यात्री ओवरप्राइसिंग को लेकर काफी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं. Report से पता लगा है कि वंडर्स ₹80 की थाली को ₹120 या ₹130 में बेच रहे हैं. यह वसूली ट्रेन के स्टैंडर्ड मैन्यू में पनीर जोड़कर यात्रियों से की जा रही थी और साथ ही जो पानी ₹15 में आता है उसके लिए यात्रियों से ₹20 लिए जा रहे हैं.