Low Cost Tablet: सस्ते रेट पर खरीदना चाहते है टेबलेट, तो ये है कम कीमत में धांसू टेबलेट
टेक डेस्क:- कोरोना के समय सभी स्कूल और कॉलेज बंद होने की वजह से लगभग सभी बच्चों की ऑनलाइन स्टडी होती थी. उस दौरान Tablet खरीदने वालों की तादाद में काफी बढ़ोतरी हुई थी. उसके बाद से बच्चों को टैबलेट की आदत हो गई है. इसलिए काफी सारे लोग ऐसे हैं जो महंगे टैबलेट को नहीं खरीदी पाते है. आज हम आपको कम बजट में आने वाले सस्ते Tablet के बारे में बताएंगे.
काफी कम दाम में मिलते हैं ये टैबलेट
अगर आप कम कीमत पर टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो ओप्पो रियल मी, लेनेवो जैसे कुछ कंपनियां कस्टमर्स को काफी कम दामों पर टैबलेट ऑफर कर रहे हैं. आइए जानते हैं कितनी है इन टैबलेट की कीमत.
लेनोवो योगा टैबलेट 11
यह टैबलेट काफी काम का साबित होगा. इसमें आपको इनबिल्ट किकस्टैंड का फीचर मिलेगा, जिसकी सहायता से किसी भी एंगल में हम वीडियो देख सकते हैं. इसके साथ आपको फैब्रिक फिनिश भी मिलता है. इसके आईपीएस एलसीडी की Display 11 इंच की है जो कि 2000×1200 पिक्सेल वीडियो क्वालिटी और 419 की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इस टैबलेट में आपको 7500 एमएएच की बैटरी दी जाती है. इस पर आप लगातार 15 घंटे Video देख सकते हैं. इस टेबलेट में आपको काफी सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसे 4GB/128GB, 8GB/256gb. अगर इस टैबलेट की Price की बात करें तो यह आपको केवल ₹22999 में मिल जाएगा.
Oppo पैड एयर टैबलेट
यह टैबलेट केवल 6.94 मिलीमीटर पतला है. इसमें आपको अपीलिंग लुक मिलेगी. इस टैबलेट को क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस किया गया है. इसमें भी आपको 4GB/64GB और 4GB/128GB का ऑप्शन मिलेगा. इसकी डिस्प्ले 2000×1200 की होगी. इसकी कीमत लगभग 16999 है.
सैमसंग गैलेक्सी टैब a8
यह टैबलेट 7 एमएम का है. इसकी डिस्प्ले 10. 5 इंच की है. इसकी कीमत ₹17999 है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
रेडमी पैड
इस टैबलेट के कैमरे की क्वालिटी काफी बेहतर है. इसमें आपको 8एमपी सेल्फी कैमरा मिलता है. इसका वजन केवल 500 ग्राम है. इसकी डिस्प्ले 10.61 इंच की है. इस टैबलेट की कीमत केवल ₹12999 हैं.
रियलमी पैड मिनी
इसमें आपको एक छोटी सी टाइप स्क्रीन मिलती है. यह टाइप ग्राहक को Unisoc T616 प्रोसेसर देता है. वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 7.6 एमएम की है. इसको डुएल ऑडियो सिस्टम के साथ बनाया गया है.