जल्द 7 सीटों के साथ तहलका मचाने आ रही है नई Maruti WagonR, सिर्फ इतनी कीमत पर मिलेंगे एडवांस फीचर्स
ऑटोमोबाइल डेस्क :- 7 सीटर में सबको मात देने मार्केट में आ रही है Maruti WagonR. इसमें आपको Advanced Features तो मिलेंगे ही साथ ही बढ़िया इंजन भी मिलेगा. Maruti WagonR का 7 सीटर वैरीअंट Innocent लुक में तहलका मचा देगा. इसके बढ़िया Features को देखकर Innova भी दंग रह जाएगी. मारुति सुजुकी जल्दी भारत के एमपीवी सेगमेंट में अपनी नई कार लांच करने वाली है.
मारुती सुजुकी देने वाला है अपने ग्राहकों को जल्द ही ये तोहफा
फिलहाल एमपीवी में भारत में आपको ज्यादा Options नहीं मिलेंगे. कंपनी अब जानी-मानी WagonR को बड़े साइज में लॉन्च करने वाली है यानी Maruti Suzuki WagonR 7 सीटर वैरीअंट जल्द ही लांच होने वाला है. यह जानकारी हाल ही में आई एक Report से मिली जिसमें बताया गया था कि कंपनी Customers के लिए जल्द ही यह Gifts लाने वाली है.
Maruti WagonR 7 सीटर के डिज़ाइन में होगा बदलाव
Maruti Suzuki 7 सीटर वैगनआर के Front Look में थोड़े Changes लाए गए हैं. इसके हेड लैंप, फ्रंट बंपर, रियर बंपर, ग्रिल और टैल लैंप के Design काफी हद तक अलग होंगे. अगर इस नई वैगनआर के बॉडी पैनल्स, फ्रंट सीट्स, डैशबोर्ड और केबिन की बात करें तो उनका लुक 5 सीटर की WagonR जैसा होगा. इसके अंदर एलॉय व्हील्स लगे होंगे. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com पर वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
कब होगी Maruti WagonR 7 सीटर लांच
बता दें कि भारत में मारुति की WagonR काफी खरीदी जाती है. मारुति सुजुकी के द्वारा 7 सीटर वैगनआर को ऑटो शो 2023 में लांच किया जा सकता है. और फिर जल्द ही कंपनी इसको मार्केट में बेचने के लिए उपलब्ध करवा देगी. इसको बनाने के लिए कुछ खास तकनीकों का प्रयोग किया गया है. इस कार को देश के हैचबैक सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है. सूत्रों की माने तो वैगनआर के Interior में भी काफी हद तक बदलाव दिखेंगे. काफी शानदार फीचर्स के साथ कंपनी इस कार को लांच करेगी. उम्मीद है कि आपको इसके माइलेज और फीचर्स बहुत पसंद आएंगे.
जानें Maruti WagonR 7 सीटर के एडवांस्ड फीचर्स के बारे में
इस 7 सीटर वैरीअंट पर बहुत दिनों से काम चल रहा है और इसी वजह से इस वैगनआर के 7 सीटर मॉडल में आपको अद्भुत Design देखने को मिलेगा. इसके फीचर्स भी मार्केट में तहलका मचा देंगे जिससे कि Customers को इस कार को चलाने में दोगुना मजा आएगा. कंपनी अपने Customers की Safety को ध्यान रख कर भी इस पर काम कर रही है. हो सकता है कि आपको मारुति सुजुकी 7 सीटर WagonR में 1.2 लीटर की Capacity के 4 सिलेंडर इंजन मिले. यह इंजन 82 Bhp की पावर और 113 Nm का टार्क जनरेट कर सकेंगे. इंजन से 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी जुड़े हुए होंगे.
क्या होगी Maruti WagonR 7 सीटर की कीमत
WagonR 7 सीटर से संबंधित फिलहाल कंपनी ने कम जानकारी दी है. फिलहाल इतनी जानकारी है कि Maruti Suzuki अपने सेवन सीटर WagonR को ऑटो शो 2023 में Launch कर सकती है. उम्मीद है ग्राहकों को इसका माइलेज और Features पसंद आएंगे. इस वजह से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार का सेवन सीटर Variant लोगों को बेहद पसंद आएगा.