Haryana News

Haryana News: हरियाणावासियो के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 162 PHC तोड़कर बनाये जायेंगे नए

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों को लेकर एक पड़ी Plan है जिसके तहत 162 स्वास्थ्य केंद्रों को तोड़कर उन्हें नए सिरे से बनाया जाएगा क्योंकि इन भवनों की हालत बहुत ही खराब और जर्जर हो चुकी है. Plan के माध्यम से इनका Design भी तैयार हो गया है. ये सभी PHC दिखने में  एक जैसे होंगे. इन्हे नए सिरे से बनाने के साथ साथ अब यहां मशीनें भी रखी जाएंगी जैसे ECG और X-ray मशीन जिससे मरीजों को भी सुविधा होगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

तोड़कर नए सिरे से बनाए जायेंगे स्वास्थय केंद्र

आपको बता दें यह बड़ा फैसला हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लिया है. मंत्री जी द्वारा विभाग को ये आदेश जारी कर दिए गए हैं कि जिन जिन स्वास्थ्य केद्रों की इमारतें जर्जर हालत में हैं उन्हें तोड़कर नए सिरे से बनाई जाए. मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने तय किया है कि जो भी उपकरण या मशीन PHC के लिए खरीदे जाएंगे वो US -FDA द्वारा प्रमाणित होंगे.

US- FDA प्रमाणित उपकरणों को लाया जायेगा नए स्वास्थय केंद्रों में

स्वास्थ मंत्री विज ने यह भी बताया कि जो भी दवाइयां आयेंगी वो WHO -GMP की ही होंगी.  इससे नीचे स्तर की दवाइयां नही होंगी. उन्होंने कहा कि US- FDA प्रमाणित उपकरणों को PHC में इसलिए लाया जा रहा है ताकि अच्छे उपकरणों से डॉक्टर मरीजों का सही और अच्छे से इलाज कर सकें. विज ने यह भी बताया कि वो पूरी कोशिश में लगे हैं कि अस्पतालों में X-ray, अल्ट्रासाउंड , MRI और कैथ लैब संचालित होंगी. फिलहाल हरियाणा के चार जिलों में ही कैथ लैब हैं जो सुचारू रूप से चल रही हैं. जिनमे फरीदाबाद,अंबाला और गुरग्राम शामिल हैं जिसके द्वारा हजारों की संख्या में मरीजों की जान बचाई गई है.

स्वास्थय सुविधाओं की जानकारी Online ले सकेंगे मरीज़

विज ने ये भी कहा कि वो मुख्यमंत्री की सोच के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को एक नया रूप देना चाहते हैं और उन्होंने ये भी बताया कि हम इम्पैनलमेंट की नीति में बदलाव किया है जिसके तहत NABH अस्पतालों को ही एंपैनल करने का Decision लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे इस फैसले से हरियाणा के 400 की संख्या में निजी अस्पताल NABH हो गए हैं और अब सरकारी अस्पतालों को एनक्वेश मापदंड से Certified किया जा रहा है. इसके अलावा Digital सुविधा के अनुसार ई-उपचार के माध्यम से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को आपस में जोड़ा जाएगा जिससे स्वास्थ्य सुवधाओं की Online माध्यम से मरीजों को जानकारी प्राप्त हो सके. इस प्रकार जल्दी ही इस Mission को पूरा किया जाएगा.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button