Finance

Business Idea: ये छोटे बिजनेस रातों रात बदल देंगे आपकी लाइफ, एक बार शुरू किया तो होगी अंधाधुंध कमाई

फाइनेंस डेस्क, Business Idea :- आजकल हर जगह सिर्फ पैसे का खेल है. पैसे कमाने का कोई एक नहीं बल्कि काफी तरीके हैं. कुछ लोग नौकरी करके पैसे कमाते हैं तो कोई Business करके. कोई खेती करके पैसे कमाता है. आजकल तो आप खेती से बहुत ही बढ़िया कमा सकते हैं. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको पारंपरिक खेती की जगह नकदी फसल उगानी होगी. कोरोना वायरस की महामारी के बाद Business Idea का काफी चलन बढ़ रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ऐसे Business Idea जिनमे कम निवेश में मिलेगा ज़्यादा फायदा

अगर आपको भी घर पर बैठकर बढ़िया कमाई करनी है तो आप अपना खुद का Business शुरू कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ Business के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अंदर आपको सिर्फ साबुन, तेल, केले के चिप्स जैसी चीजों का Business करना है. इन चीजों के Business के जरिए भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यह ऐसे Business हैं जिनके अंदर आप कम निवेश में ज्यादा कमाई कर सकते हैं. आपको ज्यादा Investment करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. छोटे पैमाने पर ही आप घर बैठे यह काम शुरू कर पाएंगे.

खाने के तेल का बिज़नेस कर कमा सकते हैं मोटा पैसा

आजकल खाने का तेल काफी महंगा है. तेल का Business करके आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं. खाने के तेल का Business करने के लिए आप काफी कम जगह पर ऑयल मिल एक्सपेलर लगाकर शुरुआत कर सकते हैं. पहले के जमाने में सरसों का तेल निकालने के लिए काफी बड़ी मशीनों का इस्तेमाल हुआ करता था लेकिन अब यह काम छोटी मशीनों से हो जाता है. इन मशीनों को ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती. खाने के तेल की मांग हर जगह होती है चाहे वह गांव हो या शहर. ऑयल एक्सपेलर की कीमत लगभग ₹200000 होती है. पूरा Setup को लगाने में आपका कम से कम 3 से 4 लाख रुपए लग जाएगा. कच्चा माल खरीदने के लिए आप किसानों से Direct Contact कर सकते हैं. इस तेल को आप बोतलों के अंदर पैक करके बेच सकेंगे.

साबुन का बिज़नेस कम निवेश में लाएगा अंधादुंध कमाई

साबुन के Business से भी आप मोटी कमाई कर सकते हैं. साबुन की मांग हर घर में होती है. इस Business को भी आप कम निवेश से शुरू कर सकते हैं. सरकार के द्वारा ऐसे Business को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन दिलवाया जाता है. साबुन का Business शुरू करके आपको 15 से 30 फ़ीसदी तक का Profit हो सकता है.

केले के चिप्स के बिज़नेस से भी कमा सकेंगे भरपूर पैसा

अगर आप केले के चिप्स का Business शुरू करने की सोचेंगे तो उससे भी आपकी किस्मत चमक सकती हैं. केले के चिप्स स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छे होते हैं. कुछ Local Brands है जो केले के चिप्स बेचती हैं. केले के चिप्स के Business को Setup करने के लिए आप आराम से ₹125000 की Unit लगा सकते है. 50 किलो चिप्स बनाने में आपके ₹3200 खर्च हो जाएंगे. बाजार में आप इनका भाव आराम से 90 से ₹100 प्रति किलो लगा सकते हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button