Jio Fiber Free Connection: अब अपने घर में लगवाए बिल्कुल फ्री में जिओ फाइबर, नहीं लगेगा एक भी रुपया
टेक डेस्क :- Jio कंपनी अपने ग्राहकों के लिए काफी सारी सुविधाएं लेकर आती है. हाल ही में जियो अपने ग्राहकों को बिल्कुल फ्री में जिओ फाइबर लगाने का मौका दे रही हैं. आज हम आपको बताएंगे कि जिओ फाइबर क्या होता है और इसके क्या क्या Benefits होते हैं. आप कैसे जिओ फाइबर का Connection ले सकते हैं. जिओ फाइबर जिओ की एक शानदार Scheme है. जिओ के द्वारा लांच की गई इस स्कीम का आप बिना कुछ चार्ज दिए लाभ उठा सकते हैं. जिओ फाइबर लगवाने के बाद सभी सदस्य फ्री में Internet का उपयोग कर पाएंगे. इसके बाद आपको इंटरनेट के लिए अलग-अलग Charge नहीं देना होगा और जिओ फाइबर में आपको 5G Speed में इंटरनेट मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे लगेगा फ्री में जिओ फाइबर कनेक्शन.
फ्री में मिल रहा है जिओ फाइबर कनेक्शन
अगर आप भी घर में इंटरनेट का कनेक्शन लगवाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. जिओ फाइबर आपके लिए फ्री में इंटरनेट कनेक्शन लेकर आया है. Jio Fiber Connection लगने के बाद आप मुफ्त में इंटरनेट चला सकेंगे. इसके साथ एक राउटर भी फ्री में लगाया जाएगा. जिओ फाइबर के तहत आपको अनलिमिटेड 5G हाई स्पीड में इंटरनेट मिलेगा. जिओ Company का देश में काफी नाम है जिओ अपने Customer के लिए जिओ फाइबर कनेक्शन फ्री में देने की योजना शुरू कर रहा है. पहले कंपनी इसके लिए चार्ज लेती थी लेकिन अब जिओ कंपनी कुछ समय के लिए यह फ्री में दे रही है.
पहले 399 में होता था यह रिचार्ज
हाल ही में जिओ कंपनी ने 1 नए ऑफर को Launch किया है जिसका नाम जिओ फाइबर इंटरटेनमेंट बनाओ रखा गया है. यह Offer जिओ के Postpaid यूजर्स के लिए लाया गया है, जिसके तहत आप फ्री में जिओ फाइबर का कनेक्शन लगवा सकते हैं. यह लाभ उठाने के लिए आपको महीने भर का रिचार्ज करवाना होगा. इसकी शुरुआत 399 से होती है जो कि फिलहाल फ्री में किया जा रहा है.
क्या है खासियत
जिओ फाइबर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको 5G हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा. इस कनेक्शन के बाद Unlimited Internet को यूज कर सकते हैं और आपको एक खास ऑफर के तहत 14 ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाएगा. साथ ही आपको कुछ अन्य प्लेटफार्म का Subscription भी फ्री में दिया जाएगा. जिनमें Disney+ Hotstar, Zee5, Sonyliv, Voot, Sunnxt, Discovery+, Hoichoi, Altbalaji, Eros Now, Lionsgate, ShemarooMe, Universal+, Voot Kids and JioCinema शामिल है।
कैसे करवा सकते हैं घर में फाइबर कनेक्शन
अगर आप Free में जिओ फाइबर कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न्यू कनेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा. यहां पर आपको अपनी सभी आवश्यक जानकारी सबमिट करनी होंगी. इसके बाद आप फ्री में यह कनेक्शन ले सकते हैं.