Jyotish: पूजा करते समय भूले से भी ना करें ये गलतियां, वरना पूरी नहीं होगी आपकी प्रार्थना
Jyotish :- अगर किसी को भगवान को खुश करना है तो सबसे पहले उसके मन में सच्ची श्रद्धा और भक्ति होनी चाहिए. लेकिन फिर भी बहुत बार जब हम मन से भगवान की पूजा कर रहे होते हैं तब उनकी पूजा-अर्चना में अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से भगवान हमसे खुश नहीं होते. आज आपको इसी बारे में हम बताने जा रहे हैं कि किन बातों का हम को पूजा करते समय ध्यान रखना चाहिए.
भगवान को फूल चढ़ाते वक्त इन चीज़ों का रखें ख़ास ध्यान
Jyotish शास्त्र की माने तो गणेश जी को गरी दूर्वा, विष्णु जी को तुलसी माता, शिव भगवान को बेलपत्र और सूर्य देव को लाल कनेर का फूल काफी पसंद है. साथ ही मां दुर्गा को लॉन्ग और लाल फूल काफी भाता है. पूजा करते समय भगवान को हमें इन्हीं फूलों को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने के साथ पूजा के दीपक को भी उसकी सही जगह पर रखना चाहिए. बता दें कि जी के दीपक को हमेशा दाएं तरफ और तेल के दीपक को हमेशा बाएं तरफ रखा जाना चाहिए. जल पात्र, धूप दानी और घंटा जैसी चीजों को हमेशा बाईं ओर रखना चाहिए.
पूजा शुरू करने से पहले ऐसा करना ना भूलें
पूजा शुरू करने से पहले आपको हमेशा ध्यान देना चाहिए कि आप पहले भगवान को स्नान करवा दें. स्नान करवाने के बाद उनके चंदन टीका जरूर लगाएं. ध्यान दें कि देवी-देवताओं के तिलक हमेशा अपने हाथ की तीसरी उंगली यानी अनामिका से लगाएं. एक बात का ख़ास ध्यान रखें कि दुर्गा माता या किसी भी मूर्ति के माथे पर हमको सिंदूर नहीं लगाना चाहिए.
ऐसे पूजा करने से घर में बनी रहेगी सुख शांति और भगवान हो जायेंगे प्रसन्न
जब भगवान की आरती कर रहे हो तब भी एक दीपक से दूसरे दीपक या धुप और कपूर को ना जलाएं. अगर कभी भी पूजा करते समय किसी चीज में कोई कमी रह जाती है तो पूजा को बीच में ना छोड़े. उस दौरान भगवान को चावल और फूल चढ़ाएं और उन चीजों का मन में ध्यान करें. इन सब चीजों का ध्यान रखने से भगवान आपसे कभी नहीं रूठेंगे और आपके जीवन में सुख शांति का आगमन हमेशा बना रहेगा.