IPL 2023 के बीच आई मायूस करने वाली खबर, मौत की कगार पर पहुंचा दिग्गज क्रिकेटर
खेल जगत, IPL 2023 :- जैसा कि हम सब जानते हैं आईपीएल 2023 में हर रोज रोमांचक पारिया खेली जा रही हैं. टूर्नामेंट में अब सिर्फ 11 लीग मैच ही रह गए हैं. उसके बाद PlayOff के मैच शुरू हो जाएंगे. इसीलिए टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. लेकिन इन सबके बीच क्रिकेट जगत के सामने एक बड़ी समस्या आने की खबर सामने आई है. जिसे सुनकर Cricket Fans को धक्का लग सकता है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से समस्या के बारे में जानकारी प्रदान करेंगें.
साउथ अफ्रीका के डॉक्टर कर रहे हीथ का इलाज
जानकारी के मुताबिक बता दे कि हीथ के परिवार ने बताया है कि जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक कैंसर से पीड़ित है. एक लंबे समय से वे अपने देश का नाम रोशन करते आ रहे हैं लेकिन अब उनकी हालत बहुत नाजुक है और वह मौत की कगार पर खड़े हैं. हीथ के परिवार की ओर से एक बयान में कहा गया है कि हीथ स्ट्रीक कैंसर से लड़ाई लड़ रहे है. South Africa के डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. हीथ स्ट्रीक Cancer से भी वैसे ही लड़ रहे हैं जैसे क्रिकेट के मैदान में अपने विरोधियों से लड़ा करते थे.
अब कोई चमत्कार ही बचा सकता है हीथ स्ट्रीक को : खेल मंत्री
बता दे कि जिंबाब्वे के खेल मंत्री द्वारा ट्वीट करके कहा गया है हीथ स्ट्रीट की सांसे अपने आखिरी दिनों में चल रही हैं. अब उन्हें कोई चमत्कार ही बचा सकता है. उनका परिवार उनसे मिलने के लिए साउथ अफ्रीका चला गया है. उनके लिए लगातार दुआएं की जा रही है. इसके साथ ही जिंबाब्वे के पूर्व शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति मंत्री डेविड कॉलट्रर ने भी लिखा है कि हीथ स्ट्रीक जोकि हमारे देश के महान क्रिकेटरों में से एक हैं वह बेहद ही बीमार हैं. उन्हें हमारी दुआओं की आवश्यकता है. क्या हम सब उनके लिए प्रार्थना कर सकते हैं.
कुछ ऐसा रहा हीथ स्ट्रीक का क्रिकेट कैरियर
बता दें कि हीथ नें जिंबाब्वे के लिए 200 से ज्यादा मैचों में भाग लिया है. उन्होंने 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों के दौरान उन्होंने क्रमश: 1990 और 2943 रन अपने नाम किए हैं. उन्होंने सिर्फ बल्ले पर ही नहीं गेंद पर भी धूम मचाई है. उन्होंने टेस्ट और वनडे मिलाकर 455 विकेट ले रखे हैं. इसी दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 3 बार और सौरव गांगुली को 4 बार आउट करने करने का साहस दिखाया है. इसके अतिरिक्त भी उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के ही खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने टेस्ट मैच में 6 भारतीय खिलाड़ियों को 32 ओवर गेंदबाजी करते हुए पवेलियन भेज दिया था.