ICC ने क्रिकेट के नियमो मे किया बड़ा बदलाव, अब अंपायर नहीं दे सकेंगे Out
स्पोर्ट्स डेस्क :- ICC ने Cricket को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया है. कई बड़े प्लेयर्स काफी समय से इस नियम को हटाने की मांग कर रहे थे. इसलिए आज आईसीसी ने इस नियम को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. आइए जानते हैं क्या है आईसीसी का यह है बड़ा बदलाव.
ICC ने लिया एक बड़ा फैसला
आज के दिन आईसीसी ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसका क्रिकेटर्स को बेसब्री से इंतजार था. दरअसल आईसीसी ने आज Soft Signal के नियम को खत्म करने का फैसला लिया है. इस नियम में देखा जा रहा था कि कई बड़े मैच में गलत फैसला होने के कारण बहुत बार जीती हुई Team भी हार जाती थी. ऐसा होने से काफी सारी टीमों को नुकसान होता था. इसलिए आज से सॉफ्ट सिग्नल के Rule को खत्म कर दिया गया है. अब थर्ड एंपायर अपने फैसले लेने में आजाद रहेंगे.
काफी समय से इस नियम को हटाने की हो रही है मांग
क्रिकेट खेलने के लिए अभी तक एक रूल को फॉलो किया जाता था. यह Rule सॉफ्ट सिगनल रूल था. इस रूल के तहत अगर Field पर किसी अंपायर ने बल्लेबाज को Out या फिर Not Out दिया है तो उसे सॉफ्ट सिग्नल के रूल के तहत थर्ड अंपायर को आउट या नॉट आउट डिक्लेअर करने के लिए एक पुख्ता सबूत की जरूरत होती थी. लेकिन कई बार थर्ड एंपायर कोई सबूत नहीं जुटा पाता था. इसलिए मैदान पर मौजूद एंपायर के फैसले के साथ थर्ड अंपायर को जाना पड़ता था, जिस कारण काफी बार जीती हुई टीम को भी हार का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ICC ने इस Rule को हटाकर यह साबित कर दिया है कि अब से सभी नियम समान होंगे. काफी सारे क्रिकेटर इस नियम को हटाने के लिए काफी Time से मांग कर रहे थे.
आई पी एल 2024 में लागू होगा यह नया नियम
क्रिकेट मे लागू यह नियम किसी को भी पसंद नहीं था. इंग्लैंड के प्लेयर से लेकर भारतीय प्लेयर्स तक सभी इस नियम को हटाने के लिए पहले से बोल चुके थे. क्योंकि इस नियम से अगर हार जीत का मामला सामने आ रहा था तो कहीं ना कहीं क्रिकेट के लिए यह नियम सही नहीं था. पहले ही इस फैसले को लेने में काफी देरी हो चुकी है. इससे पहले काफी विश्व कप मैच और टेस्ट मैच भी हुए हैं और उनमें इस फैसले से न जाने कितने टीमों को जीतते हुए हार मिली है. आईसीसी के द्वारा लिया गया यह फैसला सब को बहुत पसंद आ रहा है. प्लेयर्स का कहना है कि देर हुई कोई बात नहीं कम से कम यह फैसला लिया तो गया. 2024 में आईपीएल सीजन में इस नए नियम को लागू किया जाएगा.