Diesel Price: इस पेट्रोल पंप पर मिल रहा सस्ते दामों पर डीज़ल, आप भी टंकी फुल करवा बचा सकते हैं मेहनत की कमाई
नई दिल्ली,Diesel Price :- देश में दिन-प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं. अगर ऐसे में हम आपको कहे कि अब से आपको Diesel कम Price में मिलेगा तो आपको कैसा लगेगा. जी हां जल्द ही Government Oil Company Or Private Company डीजल के दाम में कटौती करने वाली है. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में काफी गिरावट आई है जिस वजह से तेल कंपनियां डीजल के दाम में कटौती करने का ऐलान करेंगी. आइए जानते हैं कितना सस्ता होगा डीजल.
रिलायंस इंडस्ट्री दे रहा है कम दाम पर डीजल
अगर आप रिलायंस इंडस्ट्रीज के Petrol pump पर डीजल डलवाते हैं तो आपको डीजल की कम कीमत देनी होगी. बाकी सभी सरकारी तेल कंपनियों के मुकाबले रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) के पेट्रोल पंप पर डीजल ₹1 प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है. 15 मई 2023 से रिलायंस ने डीजल के दाम में कटौती की है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों (International markets) में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट आई है, जिस कारण रिलायंस सरकारी तेल कंपनियों के मुकाबले सस्ते में डीजल बेच रहा है. पूरे भारत देश में रिलायंस के 1555 पेट्रोल पंप है. रिलायंस पेट्रोल पंप केवल रिलायंस कंपनी के नहीं बल्कि रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance BP Mobility Limited Reliance Industries) और यूके की बीपी की joint venture है.
पिछले साल निजी पेट्रोल पंप को हुआ था काफी नुकसान
बीते वर्ष अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन उस समय यूपी समेत कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने थे, जिस वजह से सरकारी तेल कंपनियों ने अपने तेल के दामों को फ्रीज किया हुआ था. इस वजह से निजी Petrol पंप कंपनियों को भारी नुकसान सहना पड़ा था. काफी कंपनियों ने तो अपने पंप को बंद कर दिया था. उस समय रिलायंस ने हर महीने 700 करोड रुपए का नुकसान सहा था.
सरकारी तेल कंपनियां कब करेंगी ऐलान
कच्चे तेल के दामों में कमी के चलते कुछ निजी कंपनियों को सरकारी तेल कंपनियों के समान पेट्रोल डीजल के दाम तय करने में मदद मिली, नहीं तो कुछ सरकारी तेल कंपनियां सस्ते में ही पेट्रोल और डीजल बेच रही थी. लेकिन सबके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में $75 प्रति बैरल पर गिरावट दर्ज हुई है. जिस कारण निजी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल के दाम में कमी की है. लेकिन सरकारी तेल कंपनियां तेल के दामों में कमी करने का ऐलान कब करेंगी?