Gadget

Kissing Device: मार्केट में इस चाइना डिवाइस ने मचाया तहलका, अब दूर बैठे पार्टनर को भी कर सकेंगे असली Kiss

नई दिल्ली :- अगर आप अपने पार्टनर से दूर रहते हैं या महीनों उनसे नहीं मिल पाते हैं, तो रिलेशनशिप पर बुरा असर पड़ता है. कई बार तो यह दूरी झगड़े का रूप ले लेती है. लेकिन आजकल की बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में हर चीज मुमकिन है. हमारे आस पास जितनी भी मशीनें हैं वह किसी कलियुग से कम नहीं है. आज हर छोटी चीज काफी स्मार्ट हो गई है. हम बात कर रहे हैं बाजार में आए एक ऐसे Kissing Device के बारे में जो एक दूसरे से दूर रह रहे कपल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. आइए जानते हैं इस Kissing Device के बारे में.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सेंसर सिस्टम से होगी KISS

चीन की एक यूनिवर्सिटी ने एक ऐसे डिवाइस की खोज की है, जिसकी मदद से दूर बैठे पार्टनर को असली फिलिंग वाली kiss की जा सकती है. इस डिवाइस में असली इंसानों की तरह होंठ है, जो कि सिलिकॉन मटेरियल के बनाए गए हैं. रिसर्च का कहना है कि इस डिवाइस में सेंसर लगे हुए हैं जिससे इंसान को पता ही नहीं चलता कि वह सामने वाले इंसान को नहीं बल्कि किसी सिलीकान होंठ को kiss कर रहा है.

इंटरनेट पर खूब चर्चित डिवाइस

Social Media की बात करें तो इस डिवाइस की चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स की माने तो चीन के जियांगसू प्रांत के एक विश्वविद्यालय ने इस डिवाइस को बनाया है. इस डिवाइस को चेहरे के शेप का मॉडल दिया गया है. इस डिवाइस को यूजर्स ब्लूटूथ और ऐप की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें बताया जा रहा है कि जैसे ही कोई शख्स किस करता है तो उसको कई तरह की फीलिंग आती है. इस डिवाइस में Speed और तापमान का भी रियल वाला फील मिलता है.

इस डिवाइस को बनाने वाले साइंटिस्ट ने बताया कि वह और उनकी गर्लफ्रेंड लोंग डिस्टेंस Relationship में रह रहे थे और सिर्फ फोन के जरिए ही उनकी बातें होती थी. जिस कारण से उनका रिलेशनशिप खराब हो रहा था और फिर उन्होंने ऐसे डिवाइस को बनाने के बारे में सोचा.

अप्प के जरिये कर सकते है किश

अब बात करते हैं इस डिवाइस की कीमत की तो यह डिवाइस आपको चीन की e-Commerce पर मिल जाएगा और इसकी की मत 288 युआन (लगभग ₹3400 के करीब) रखी गई है. इसको इस्तेमाल करने के लिए दोनों Partners को एक ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके बाद डिवाइस से दूर बैठे पार्टनर के साथ आप रियल किस को फील कर सकते हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button