दिल्ली NCR में फिर पसरी धूल की चादर, अगले 3 दिन तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
नई दिल्ली :- भारत देश के कुछ States में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. घर से बाहर निकलते ही लोगों का बुरा हाल हो रहा है. ऐसे में Weather Department की तरफ से एक खुशखबरी सामने आई है. मौसम विभाग का कहना है कि देश के कुछ राज्यों में 3 दिन तक बूंदाबांदी होने के आसार नजर आ रहे हैं, जिससे गर्मी से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
कुछ इलाकों में हो सकती है दो-तीन दिन बूंदाबांदी
राजधानी Delhi और NCR में मंगलवार से ही मौसम में कुछ बदलाव नजर आ रहा है. बाकी दिन की अपेक्षा मंगलवार को तेज हवाएं चल रही थी. लेकिन तेज हवाओं के साथ साथ आसमान में धूल की परत भी दिखाई दे रही थी. जिस वजह से दिल्ली एनसीआर में Visibility भी कम हो गई थी. मौसम विभाग का कहना है कि दो-तीन दिन तक दिल्ली में बूंदाबांदी भी हो सकती है. आईएमडी ने पहले ही 16 मई को मौसम बदलने की चेतावनी दी थी और हरियाणा और पंजाब में धूल भरी आंधी चलने की संभावना को जताया था.
दिल्ली में 42 डिग्री तक पहुंचा दिन का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार अरब देशों में पश्चिमी विक्षोभ का एक सिस्टम सक्रिय हुआ है, जिस वजह से दिल्ली के तापमान में काफी बदलाव नजर आया है. दिल्ली का सुबह का तापमान 30 डिग्री तक Record किया गया था. वही दिन का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था. मंगलवार के दिन दिल्ली की हवाओं की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटा थी और वही हवा में 36 फीसदी नमी नजर आई थी.
हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार देश के कुछ राज्यों में दो-तीन दिन तक बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिस वजह से Temperature में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी बांग्लादेश के पास एक चक्रवात भी सक्रिय है, जिस वजह से पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्य में बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 16 से लेकर 19 मई तक बारिश होने की संभावना जताई है. उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित में बारिश के साथ बिजली चमकने की भी आशंका है.
ओडिशा आंध्र मे लू की संभावना
अनुमान जताया गया है कि 16 से 18 मई के बीच ओडिशा के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. 16 मई को आंध्र प्रदेश में भी लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी यूपी, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाडा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और कर्नाटक में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है.