UP Roadways: UP रोडवेज के बेड़े में आधे से ज्यादा बसें हुई खटारा, यात्रियों को लगाना पड़ता है धक्का
चंडीगढ़,UP Roadways :- रोडवेज बसों का किराया दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन लोगों को कोई भी Facility नहीं मिल रही है. रोडवेज की बसों में से आधी बसे खटारा हो गई है. यात्रियों को Travel करते हुए डर लगता है कि कहीं बसे रास्ते में ही ना रुक जाए. किसी बस का पंप खराब है तो किसी बस की बॉडी आवाज कर रही है. काफी सारी बसों की तो छत पर जर्जर लग रहा है.
रोडवेज बसों की मेंटेनेंस पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
रोडवेज की 104 बसों में से आधी बसे खराब है. Workshop में रोडवेज बसों के Maintenance पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. काफी बसों की बॉडी खराब है तो काफी बसों के फर्श में जगह-जगह पर पैच लगे हुए हैं. काफी सारी बस के पायदान भी गले हुए हैं. इन सभी बसों के बारे में काफी बार अधिकारियों को Complain भी दर्ज करवाई है. लेकिन अधिकारी सबको जाने के बाद भी बसों की मरम्मत नहीं करा रही हैं. Driver ही अपने हिसाब से वर्कशॉप कर्मचारियों से तालमेल बनाकर कार्य करा लेते हैं. बसों की यह हालत किसी दिन हादसे का कारण बन सकती है.
यात्रियों को लगाना पड़ता है धक्का
एआरएम डीके चौबे का कहना है जितने भी बस खराब हैं उन सब को जल्द ही ठीक कराया जाएगा. इस संबंध में वर्कशॉप में फॉर्मेंट को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. इतनी खराब हालत में भी बसों को दिल्ली से मेट्रो के रूट पर संचालित किया जा रहा है. यात्रियों को रास्ते में धक्का लगा कर बस को Start करना पड़ता है.
किराए में किया गया इजाफा
इस साल फरवरी के बाद रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ाया गया है. इसके बाद भी निगम अफसर अच्छी बसों में सफर की सुविधा नहीं दे रही हैं. किराया बढ़ने से यात्रियों पर बोझ बढ़ा है. यात्रियों का कहना है कि फरवरी के बाद प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 1.30 रुपए किराया बढ़ाया गया है. अगर परिवहन निगम किराए में इजाफा कर रही है तो बदले में यात्रियों को अच्छी सुविधा तो देनी चाहिए.