Gadget

Tech News: अब बिना इंटरनेट भी चलेगा Google Maps, बहुत कम ही लोगों को पता है ये मस्त जुगाड़

टेक डेस्क :- Google Maps अपने Users को काफी बढ़िया फीचर्स Offer करता रहता है. आजकल Users के पास एक ऐसा Feature है जिसकी मदद से वह किसी भी यात्रा पर जाने से पहले उसमें लगने वाले टोल टैक्स को Calculate कर पाते हैं. वैसे तो मैप्स का मुख्य उद्देश्य Navigation करना है लेकिन काफी लोगों को यह जानकारी नहीं है कि वह मैप्स का बिना इंटरनेट के भी प्रयोग कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

काफी लोगों को नहीं है अभी तक इस फीचर की जानकारी

Offline Navigation के Feature को गूगल मैप्स पर काफी समय हो चुका है. परंतु अभी तक काफी लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है. यदि आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां पर Network की दिक्कत होने की संभावना है या आपको अपना मोबाइल डाटा बचाना है तो आप इस Feature की मदद ले सकते हैं.

इस तरह करना है ऑफलाइन फीचर का इस्तेमाल

सबसे पहले आपको गूगल मैप्स Offline Feature की मदद लेने के लिए गूगल मैप्स Open करना होगा. उसके बाद अपनी स्क्रीन के ऊपर राइट कॉर्नर पर Profile पर जाए. वहां से आपको Menu पर Offline Maps पर Tap करना होगा. उसके बाद आपको Select Your Own Map बटन दबाना होगा. उसके बाद आपको सामने एक Blue Box में मैप दिखेगा.

ज़ूम इन या ज़ूम आउट से कर सकते हैं अपना पसंदीदा एरिया सेलेक्ट

मैप पर आप Zoom In या Zoom Out करके अपना मनचाहा Area सेलेक्ट कर पाएंगे. Area चुनने के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि आपको इस पर Search का ऑप्शन नहीं मिलेगा. Area चुनने के बाद आपको अपनी स्क्रीन के नीचे Download का बटन दिखाई देगा.

Direction सर्च करने का भी होगा इसमें ऑप्शन

साथ में आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके मैप का साइज कितना है. मैप के साइज जितना स्पेस आपके फोन में फ्री होना आवश्यक है. उसके बाद आपको सिर्फ Download बटन पर Tap करना है. इस तरह आप आसानी से Download हुए मैप को Offline इस्तेमाल कर पाएंगे. आपको इसमें Direction सर्च करने का भी इसमें ऑप्शन मिलेगा.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button