WhatsApp: व्हाट्सएप ग्रुप Admin को मिली नई पावर, अब नहीं लांग सकेंगे ग्रुप की मान मर्यादा
WhatsApp Update:- अगर आप फोन चलाते हैं तो आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल भी जरुर करते होंगे. और किसी ना किसी व्हाट्सएप ग्रुप से भी जरूर जुड़े होंगे. यह ग्रुप आपके परिवार का, दोस्तों का, स्कूल का या दफ्तर से जुड़ा हुआ हो सकता है, जो लोग इस ग्रुप के मालिक होते हैं उन्हें ग्रुप एडमिन कहा जाता है. मालिक हम यहां इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एडमिन कभी भी किसी व्यक्ति को ग्रुप से हटा सकता है. इसी बीच व्हाट्सएप ने ग्रुप एडमिन को एक और खास पावर दे दी.
क्या है नई पावर ?
व्हाट्सएप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट webetainfo के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जो ग्रुप एडमिन को नए पार्टिसिपेंट को अप्रूव करने की सुविधा देगा. यानी अगर कोई व्यक्ति ग्रुप से जुड़ना चाहता है, तो उसे पहले ग्रुप एडमिन से अप्रूवल लेना होगा तभी वह ग्रुप से जुड़ पाएगा. अभी तो यह नया फीचर iOS पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है. जो आने वाले समय में धीरे-धीरे सभी के लिए लाइव कंपनी करेगी. इसके अलावा यह नया फीचर उन लोगो को भी इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा जो iOS पर व्हाट्सएप 23.3.77 अपडेट को एप स्टोर से डाउनलोड कर रहे हैं.
नए फीचर के फायदे
इस खास पावर के मिलने के बाद ग्रुप एडमिन इससे स्पैम मैसेजेस और मनचलों को ग्रुप से दूर रख सकेगा. अब हर कोई किसी ग्रुप से नहीं जुड़ पाएगा. केवल अप्रूव होने के बाद ही लोग इस ग्रुप का हिस्सा बन पाएंगे. इस फीचर से ग्रुप का माहौल अच्छा रहेगा.
•इस फीचर को ऑन करने के बाद यदि कोई आदमी ग्रुप से जुड़ना चाहेगा तो ग्रुप एडमिन को पेंडिंग पार्टिसिपेशन की लिस्ट देखनी पड़ेगी, जहां से वह लोगों को ग्रुप में जोड़ सकता है.
•इसके अलावा हाल ही में व्हाट्सएप ने टेबलेट यूजर्स के लिए नया split view interface जारी किया है. इस अपडेट के आने के बाद टेबलेट यूजेस लेफ्ट साइड में chat list और राइट साइड में एक chat window को खोल सकते हैं.