Finance

2000 Rupees Note: RBI ने बंद किया दो हजार रुपये का नोट, आपके पास है तो अभी करे ये काम नहीं तो बन जायेगा कागज का टुकड़ा

नई दिल्ली, RBI Update :- आरबीआई द्वारा घोषणा की गई है कि ₹2000 के नोट Circulation से बाहर कर दिए गए हैं. यदि आपके पास भी ₹2000 के नोट है तो आप इन्हें बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं. आरबीआई द्वारा शुक्रवार को एक रिलीज में जानकारी देते हुए बताया कि ₹2000 के नोट को सरकुलेशन से वापस ले लिया गया है लेकिन यह एक Legal Tender बना रहेगा. बता दें कि ₹2000 के नोट को नवंबर 2016 में अस्तित्व में लाया गया था. 2000 रूपये के नोटों को आप 23 मई से बैंकों में जाकर बदलवा सकते हैं तथा नोट बदलने की यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक जारी रहेगी. ध्यान रहे कि एक बार में सिर्फ ₹20,000 रूपये तक की बदलवा सकते हैं. तब तक के लिए आप इन नोटों से बाजार में अपनी खरीद-फरोख्त जारी रख सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2018-19 में प्रिंटिंग हो गई थी बंद

जानकारी के मुताबिक पुराने 500 और ₹1000 के नोटों के बंद होने के बाद Currency Requirement के लिए ₹2000 के नोटों को अस्तित्व में लाया गया था. बता दें कि आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24(1) के तहत ₹2000 के नोटों को जारी किया गया था. दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद ₹2000 के नोटों को चलाने का उद्देश्य खत्म हो गया था. इसीलिए इन बैंकनोट्स की Printing 2018-19 में ही बंद कर दी गई थी.

आरबीआई का कहना है कि लोग अपने 2000 रूपये के नोटों को बैंकों में जाकर बदलवा सकते हैं या फिर उन्हें अपने बैंक अकाउंट में जमा भी कर सकते हैं. इन्हें सामान्य तरीके से अथवा बिना किसी प्रतिबंध के ही बैंकों में जमा कराया जा सकता है.

23 मई से शुरू हो जाएंगे नोट बदलने

बता दें कि आप 23 मई 2023 से बैंकों में जाकर अपने ₹2000 के नोटों को बदलवा सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाए कि आरबीआई ने कहा है कि परिचालन सुविधा बाध्य ना हो इसके लिए एक बार में ₹20,000 तक ही नोट बदले जा सकते हैं अथवा जमा कराए जा सकते हैं.

30 सितंबर 2023 तक बदलवा ले अपने नोट

आरबीआई का कहना है कि आप निश्चित समय अवधि तक ही अपने ₹2000 के नोटों को बदलवा सकते हैं. आपको ₹2000 के नोटों को बदलने अथवा जमा कराने के लिए 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया है. अर्थात आप ₹2000 के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक जमा करा सकते हैं अथवा बदलवा सकते है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button