Baba Bageshwar और मनोज तिवारी की गाड़ी का हो गया चालान, जानें पटना पुलिस ने क्यों लिया ये एक्शन
पटना :- Baba Bageshwar पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चाओं में बने ही रहते हैं. अभी हाल ही में उनका एक नया विवाद कार को लेकर सामने आया है. बता दें कि बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री और बीजेपी के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ पटना की ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. दोनों के ऊपर बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने और बिना सीट बेल्ट के बैठने पर एक्शन लिया गया है तथा कार के मालिक का ₹1000 का चालान काट दिया गया है.
13 मई को पटना पहुंचे थे बागेश्वर बाबा
सूत्रों के मुताबिक एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें गाड़ी में बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री तथा मनोज तिवारी बैठे हुए हैं. वह कार मध्य प्रदेश के नगर की बताई जा रही है. 13 मई को मनोज तिवारी बागेश्वर बाबा को पटना आने पर इसी कार में बिठाकर एयरपोर्ट से लेकर आ रहे थे. पटना पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों के मुताबिक उन पर कार्रवाई की गई है.
कई तरह के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा उनकी जांच की गई. जांच के बाद पता चला कि सांसद मनोज तिवारी और बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा सीट बेल्ट नहीं पहनी गई थी. इसके चलते ही कार का चालान किया गया है.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 11 फरवरी को कटा चालान भी नहीं भरा गया है अभी तक
बता दें कि बाबा बागेश्वर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार का कोई पहली बार चला नहीं कटा है. बीते 11 फरवरी को भी उनकी कार का चालान किया गया था. उस समय उनकी कार का ₹2000 का चालान काटा गया था. इसमें खास बात यह है कि अब तक उनके द्वारा उस पुराने चालान को भी नहीं भरा गया है. जब पटना यातायात पुलिस द्वारा जांच की गई तो पता चला कि उनका पुराना चालान भी अभी Pending ही दिखा रहा है. बता दें कि यह चालान उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में काटा गया था.
सीट बेल्ट नहीं पहनने पर कटा चालान
जानकारी के मुताबिक, पटना ट्रैफिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि धीरेंद्र शास्त्री की कार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी द्वारा चलाया जा रहा था तथा इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कार के पीछे वाली सीट पर बैठे हुए थे. इन तीनों में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी. शिकायत प्राप्त होने के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई तथा उसके बाद उनका चालान काट दिया गया.