Traffic Rules: अब चप्पल पहनकर चलाई बाइक तो पड़ेगा महंगा, शॉर्ट्स वियर करने वाले का भी होगा चालान
नई दिल्ली, Traffic Rules :- कई बार हम बाइक या स्कूटर से इधर उधर का काम करने के लिए चप्पल या शॉर्ट्स पहन कर चले जाते हैं लेकिन बता दें कि चप्पल या शॉर्ट्स पहनकर स्कूटर और बाइक चलाने पर आपके कितने चालान (Traffic Challan) काटे जा सकते हैं ? यह भी यातायात नियमों के अंतर्गत आता है लेकिन लोग इन नियमों की अनदेखी कर देते हैं और वे अपना चालान कटवा बैठते है. यदि आप भी अपने बाइक अथवा स्कूटर को सड़क पर ले जा रहे हैं तो आपको इस नियम के बारे में अवश्य पता होना चाहिए.
कपड़ों तथा पैरों में चप्पलों के लिए भी बनाए गए हैं यातायात नियम
यातायात नियमों में बाइक चलाते समय कौन से कपड़े पहनने चाहिए इसका निर्धारण भी किया गया है. मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार बाइक सवार को शॉर्ट्स की जगह फुल पैंट या ट्राउजर पहनकर बाइक चलाना चाहिए. यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा आपका भी चालान काटा जा सकता है. पेंट या ट्राउजर न पहनने पर अथवा शॉर्ट्स पहनकर बाइक, स्कूटर चलाने पर आपका ₹2000 का चालान काटा जा सकता है. मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक यदि आप चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटर चलाते हैं तो पुलिस आपका चालान काट सकती है क्योंकि बाइक चलाते समय आपको पूरी तरह से बंद जूते ही पहनने होंगे.
व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए ही बनाए जाते हैं यातायात नियम
बता दें कि हर नियम व्यक्तियों की सुरक्षा को देखते हुए ही तैयार किया जाता है. यातायात नियम भी उन्हीं नियमों में से एक है. यह नियम आपकी सुविधा के लिए ही बनाए गए हैं. यदि आप पेंट और जूते पहनकर गाड़ी चलाते हैं तो यह आपको हर प्रकार के खतरे से दूर रखता है. इसमें जूते और फुल पैंट का नियम इसलिए बनाया गया है ताकि जब आप बाइक चलाएं तो बाइक के एग्जॉस्ट Pipe और Hot Engine के आसपास आपके पैर रहते हैं तो आपके पैर जलने से बच जाए. इसीलिए यातायात नियमों का चालान से बचने के लिए तथा अपनी सुरक्षा के लिए पालन अवश्य करें.