RBI Update: 25 से ज़्यादा 2000 के नोट होते ही बैंक की लाइन से दिए जाओगे निकाल, घर से निकलने से पहले जान लें RBI का नियम
RBI ने नोट बदलवाने के लिए जारी की गाइडलाइन्स
नोट बदलवाने के लिए किसी स्लिप या फॉर्म को भरने की ज़रुरत नहीं
SBI के द्वारा ₹2000 के नोट को बदलने के लिए एक सर्कुलर अपने बैंकों में जारी किया जा चुका है. SBI जोकि देश का सबसे बड़ा बैंक है उसने यह साफ बताया है कि ₹2000 के नोट को बदलने के लिए व्यक्तियों को किसी स्लिप या फॉर्म को भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही उनको कोई पहचान पत्र भी दिखाना या जमा करवाना नहीं पड़ेगा.
बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवाने के ये हैं नियम
RBI के द्वारा रोजाना Note Exchange यानी बदलने की लिमिट ₹20000 तय की गई है. खाते में नोट जमा करवाने की कोई सीमा तय नहीं हुई है. आप बैंकिंग नियमों को ध्यान में रखते हुए जितना चाहे उतना अपने खाते में जमा कर पाएंगे. इसका मतलब है की अगर आपको अपने बैंक खाते में कैश जमा करवाना है तो RBI के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा.
एक दिन जमा कर सकते हैं इतना Cash
RBI के द्वारा जारी की गई Guidelines के अनुसार रोजाना नोट बदलवाने की Limit ₹20000 तय की गई है परंतु यदि आप नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा कर आते हैं तो इस पर फिलहाल कोई Limit नहीं है. RBI ने कहा है कि खाते में पैसे जमा कराने के लिए फिलहाल कोई Limit नहीं है. लेकिन RBI के नियमों के अनुसार यदि आपने अपने बैंक अकाउंट में भारी मात्रा में कैश एक साथ जमा कराया है तो आपको पैसों के Source के बारे में बताना पड़ सकता है.
RBI के नियमों के अनुसार आप अपने खाते में 1 दिन में ₹50000 और साल में 2000000 रुपए तक का कैश जमा करवा सकते हैं. अगर आप इससे ज्यादा कैश खाते में जमा करवाना चाहते हैं तो आपको अपना PAN कार्ड और आधार कार्ड देना होगा. Guidelines के अनुसार लोग 1 दिन में 50000 और साल में ₹2000000 से ज्यादा बिना PAN-आधार कार्ड दिखाए जमा या निकलवा नहीं सकते. इसका मतलब है कि आप 1 दिन में ₹2000 के 24 नोट बिना किसी Documents के आसानी से जमा करवा पाएंगे लेकिन अगर इसकी Limit ₹50000 या उससे ऊपर की हो तो आपको नोट जमा कराने के लिए PAN कार्ड या आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी.