Cricket News: IPL की तर्ज पर अब UP राज्य भी शुरू करेगा ‘उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग’, जल्द हो सकती है आधिकारिक घोषणा
लखनऊ, Cricket News :- उत्तर प्रदेश में इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर ‘Uttar Pradesh Cricket League’ का इंतजाम करने की तैयारियां है. अनुमान के अनुसार यह लीग सितंबर अक्टूबर में लखनऊ-कानपुर में खेली जाएगी. संभावना है कि इसलिए लीग में नोएडा को भी शामिल किया जा सकता है. जिक्र किया जा रहा है कि सुरेश रैना, आरपी सिंह, मोहम्मद कैफ और प्रवीण कुमार जैसे पूर्व क्रिकेटर भी इस लेख में मेंटर के तौर पर भाग ले सकते हैं. इसके अलावा पीयूष चावला, रिंकू सिंह, यश दयाल, अक्षदीप नाथ तथा इनके अलावा और भी उत्तर प्रदेश के कई जाने-माने क्रिकेटर लीग का हिस्सा बन सकते हैं. इस लीग से उत्तर प्रदेश के खाते में एक चमकदार टूर्नामेंट जुड़ जाएगा. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के द्वारा प्रस्तावित इस क्रिकेट लीग में प्रदेश की 6 टीमें सम्मिलित होंगी.
बेहतर प्रदर्शन करने पर उत्तर प्रदेश की घरेलू टीमों में भी खेलने का अवसर
बता दें कि प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ी शामिल होंगे. कानपुर, लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी और एक दूसरे शहर की टीम बनाई जाएगी. यह लीग खिलाड़ियों के लिए इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि जो खिलाड़ी इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करेगा वह उत्तर प्रदेश की घरेलू टीमों में भी खेलने का अवसर प्राप्त कर पाएगा.
कंपनियों के द्वारा अलग-अलग खिलाड़ियों की लगाई जाएगी नीलामी
जानकारी है कि अगले 2 महीनों में इन खिलाड़ियों की बिड शुरू होगी. और कंपनियों के द्वारा अलग-अलग खिलाड़ियों की नीलामी लगाई जाएगी. इंडियन प्रीमियर लीग की शैली पर छह टीमें बनाई जाएंगी. प्रमुख रूप से कानपुर के ग्रीन पार्क, लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना और नोएडा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को ‘उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग’ की खातिरदारी मिल सकती है.
इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की विभिन्न क्रिकेट टीमों में भी खेलने का अवसर मिल सकता है. इस विषय में जानकारी देते हुए UP Cricket एसोसिएशन के डिप्टी सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया है कि ‘हमारे द्वारा प्रतियोगिता का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. निकट भविष्य में औपचारिक घोषणा की जाएगी. हम उम्मीद करते हैं कि सितंबर अक्टूबर में प्रतियोगिता आयोजित होगी.’