Weather Today: दिल्ली-NCR समेत देश के इन हिस्सों में बारिश की संभावना, तेज गर्मी से मिलेगा छुटकारा
नई दिल्ली, Weather Today :- पिछले कुछ दिनों से देश के तमाम हिस्से भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. देश के सभी हिस्सों में गर्मी का कहर बरस रहा है और झुलसाने वाली धूप में लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. दिल्ली के साथ अन्य कई राज्यों में तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका है. ऐसी दशा में मौसम विभाग ने थोड़ी राहत वाली खबर प्रदान की है. हाल ही में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना (Weather Today) जताई है.
23 मई से 28 मई तक हो सकती है हल्की बारिश
बता दें कि भीषण गर्मी ने दिल्ली-एनसीआर को अपनी चपेट में ले रखा है. दोपहर के वक्त गर्म हवाएं भी गर्मी बढा रही है लेकिन मौसम विभाग ने एक राहत वाली खबर प्रदान करते हुए बताया है कि आज हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई से 28 मई तक हल्की बारिश के साथ गरज की संभावना है. इन दिनों में अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की संभावना है.
26 मई तक गिर सकते हैं ओले, IMD का है ये अनुमान
सूत्रों के मुताबिक, यूपी में भी भीषण गर्मी ने कहर मचा रखा है. मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन में बारिश हो सकती है. बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के पश्चिमी भागों में बूंदे बरसने की संभावना है. वही संभावना है कि 48 घंटों के अंदर राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है. वहीं बिहार में भी अगले तीन-चार दिनों में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. IMD के पटना केंद्र ने सोमवार को बताया था कि 26 मई तक अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है और इसके साथ ही ओले भी गिर सकते हैं.
राजस्थान में चलेगी अगले 3 दिनों तक धूल भरी आंधी
मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश की संभावना जताई है. वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी 24 से 25 मई के बीच बारिश होने के आसार है और इसके साथ ही ओले भी पड़ सकते हैं. बात की जाए राजस्थान की तो वहां भी अगले 3 दिन तक धूल भरी आंधी चल सकती है और इसके साथ ही बारिश की भी संभावना है.