Farmers News: गन्ने के साथ में करे इन दो फसलों की खेती, कई गुना बढ़ जाएगा मुनाफा
नई दिल्ली, Farmers News :- गन्ने की फसलों को तैयार होने में 10 से 12 महीने तक का समय लगता है. इसलिए यह एक ही लम्बी अवधि की फसल मानी जाती है. इस बीच के समय में किसान कुछ ऐसी फसलों को उगा कर लाभ उठा सकते हैं जो गन्ने के साथ में भी उगाई जा सकती है. बता दें कि गन्ने से पहले भी कुछ फसलें पक कर तैयार हो जाती हैं. उन लाभकारी फसलों का चुनाव करके गन्ने की फसल की पहले इस फसल को बेच करके लाभ कमाया जा सकता है.
निम्न फसलें उगाई जा सकती है गन्ने के साथ
बता दें कि जिन किसानों द्वारा फरवरी-मार्च में बसंतकालीन गन्ने की बुवाई की गई है. वह गन्ने के साथ में उड़द, धनिया, मेथी, मूंग की खेती भी कर सकते हैं. इन फसलों को गन्ने के साथ एक अनुपात में बोया जाता है. जिसकी जानकारी इस प्रकार है-
- बता दें कि यदि आप गन्ने के साथ उड़द की खेती करना चाहते हैं तो इस का अनुपात 1.1 रखें. यानी एक पंक्ति गन्ने की तथा दूसरी पंक्ति उड़द की लगाए.
- यदि आप गन्ने के साथ में मूंग की खेती करना चाहते हैं तो इसका अनुपात भी 1.1 ही रखना होगा.
- धनिया की खेती गन्ने के साथ करने पर गन्ना और धनिया को अनुपात 1.3 में बोये.
- गन्ने के साथ मेंथी की फसल उगाने पर आपको इसका अनुपात भी 1.3 ही रखना होगा.
मध्य प्रदेश के किसान करते हैं दलहनी फसलों से अतिरिक्त कमाई
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई किसान खेतों को खाली होने पर मूंग की खेती करके अतिरिक्त कमाई कर लेते हैं क्योंकि दलहनी फसलों में उड़द व मूंग की बाजार में मांग काफ़ी अच्छी होती है तथा इसके भाव भी बाजार में काफी अच्छे मिल जाते हैं. इसीलिए किसान गन्ने के साथ मूंग व उड़द की खेती करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही यह भी बता दें कि मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा खुद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से मूंग खरीदी जाती है.
गन्ने के साथ मुंग व उड़द की खेती करने के फायदे
गन्ने के साथ मूंग और उड़द की खेती करने से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है तथा इससे खाद पर होने वाला खर्चा भी कम होता है क्योंकि जो खाद आप गन्ने में डालेंगे वही दलहनी फसल में भी लाभ दे देगी. इन फसलों में आपको अधिक सिंचाई करने की आवश्यकता भी नहीं होती है. मूंग, उड़द की फसलों के कारण गन्ने की फसल को Nitrogen प्राप्त होता है जो कि गन्ने की फ़सल की पैदावार के लिए काफी लाभकारी मानी जाती है.