Weather News Today: आज दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश, जाने आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली, Weather News Today :- देशभर में भीषण गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है ऐसे में कल उत्तर भारत में कई राज्यों में मौसम में बदलाव हुआ है, जिससे मौसम सुहावना बन गया है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर भारत में 24 मई से 27 मई तक बारिश बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. बता दे मौसम में बदलाव का कारण एक पश्चिमी विक्षोभ है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां एकदम तेजी से बढ़ चुकी हैं.
ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम
मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली को लेकर भी मौसम अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. बात दे दिल्ली में भी बारिश की गतिविधियां 27 मई तक रहने वाली हैं. आज बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे आम जनता को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
WEATHER WARNINGS #HARYANA dated 23.05.2023 pic.twitter.com/iFRuREk97c
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) May 23, 2023
कैसा रहेगा हरियाणा और पंजाब का मौसम
मौसम विभाग की ताजा जानकारी अनुसार आज हरियाणा और पंजाब में भी मौसम में बदलाव देखा जाएगा. बता दे आज से अगले तीन-चार दिन तक हरियाणा पंजाब में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम में अचानक बदलाव होने के कारण पंजाब और हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.