Brijbhushan Sharan Singh: पहलवानों पर दहाड़े बृजभूषण शरण सिंह, विनेश फोगाट को बताया मंथरा
Brijbhushan Sharan Singh :- जैसा कि सभी जानते हैं कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष Brijbhushan Sharan Singh महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के इलज़ामों से घिरे हुए हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की खूब आलोचना की. अपने एक Program में उन्होंने विनेश फोगाट को मंथरा बताया. जैसा कि आप जानते हैं कि 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना चल रहा है. Brijbhushan Sharan Singh ने धरने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जंतर मंतर पर पहली बार हजारों की तादाद में पहलवान आए हैं.
विनेश फोगाट को कहा मंथरा
बृजभूषण ने अपने एक कार्यक्रम में कहा, “विनेश फोगाट भी मंथरा और कैकेयी की तरह भूमिका निभा रही है. वह भी मेरे लिए मंथरा ही बनकर आई हैं. अबकी बार तीन पति, तीन पत्नियां, कोई सातवां नहीं. जब पूरा रिजल्ट आ जाएगा तब विनेश फोगाट को भी मंथरा और कैकेयी की तरह धन्यवाद दिया जाएगा. जैसे आज मंथरा और कैकेयी को धन्यवाद दिया जाता है. ”
बृजभूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज
जानकारी के लिए बता दें कि पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज करवाए हैं. पहलवानों और बृजभूषण के बीच लगातार शब्दों का युद्ध जारी है. बृजभूषण ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पहलवानों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर बैठने वालों का खेल खत्म हो चुका है. देश के असली खिलाड़ी भी हैं जो स्टेडियम में निरंतर अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि जंतर-मंतर पर बैठने वालों में से कोई भी खिलाड़ी खेल में शामिल नहीं होगा.
बृजभूषण ने उठाया पहलवानों के आरोपों पर सवाल
बृजभूषण ने पहलवानों के आरोपों पर सवाल उठाया यदि कोई आपत्तिजनक बात थी तो खिलाड़ियों ने पहले ही शिकायत क्यों नहीं की. अगर कुश्ती संघ में ऐसी घटनाएं हो रही थी तो खिलाड़ियों के पास आरोपों का कोई प्रमाण उपलब्ध क्यों नहीं है. जानकारी है कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली रैली में बृजभूषण अपनी ताकत दिखाने के बारे में सोच रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए मौजूदा कानून में संशोधन जैसे विषयों पर भी रैली में चर्चा की जाएगी.