Gadget

WhatsApp लाया नया कमाल का फीचर, अब मैसेज भेजने के बाद कर सकेंगे ये काम

टेक डेस्क :- WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग App है. अब इसमें फीचर्स को बढ़ा दिया गया है जिससे हम मैसेज को एडिट कर सकते है. मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग द्वारा फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए कहा गया है कि अब यूजर्स भेजे गए व्हाट्सएप मैसेजेस को एडिट करके उनमें बदलाव कर सकते हैं. बता दें कि भारत व्हाट्सएप का सबसे बड़ा बाजार है. व्हाट्सएप का दुनिया भर में लगभग 2 बिलियन लोग उपयोग करते है तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में इसे उपयोग करने वालों की जनसंख्या 487 मिलियन है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अगले कुछ हफ्तों में उठा सकेंगे नई सुविधा का लाभ

सोमवार को मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग द्वारा अधिकारिक लॉन्च की घोषणा की गई थी. हाल ही में व्हाट्सएप एडिट मैसेज टूल वेब वर्जन के लिए बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराए गए थे. यह सुविधा अब उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है. अगले कुछ हफ्तों में सभी उपयोगकर्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

15 मिनट के अंदर संदेश को कर सकते हैं संशोधित

व्हाट्सएप द्वारा अभी तक यह खुलासा नहीं किया गया है कि किसी मैसेज को कितनी बार अपडेट कर सकते हैं. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप नेसेडीग रीडिंग मैसेज को एडिट करने की क्षमता को जोड़ा है. उपयोगकर्ता इस फीचर का उपयोग भेजे जाने के बाद बीच में मैसेज को एडिट करने में कर सकते हैं. साथ ही बता दें कि उपयोगकर्ताओं को इसे भेजने के 15 मिनट के अंदर संदेश को संशोधित करने की परमिशन दी गई है.

प्राइवेसी के लिए WhatsApp में कर सकते हैं चैट को लॉक

बता दें कि व्हाट्सएप द्वारा Chat lock फीचर भी जोड़ा गया है. उपयोगकर्ता इसके द्वारा किसी भी Individual Conversion को लॉक कर सकते हैं. यह नया लॉक फंक्शन आपके संचार को सुरक्षा प्रदान करता है. बातचीत को पासवर्ड के माध्यम से फोल्डर में सहेज कर रखा जाता है. इसके परिणाम स्वरूप नोटिस या संदेश की सामग्री दिखाई नहीं देती है. साथ ही व्हाट्सएप मैसेजिंग App के द्वारा भेजे गए संदेशों को Cut भी कर सकते हैं. भेजे गए संदेश को संशोधित करने की क्षमता से दोबारा से संदेश लिखने की बजाए समय कम लगता है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button