Finance

Bank News: अब 2000 नोट जमा करने पर बैंक वसूलेंगे चार्ज, SBI सहित इन बड़े बैंकों का ऐलान

नई दिल्ली, Bank News :- जबसे RBI ने ऐलान किया है तब से बैंकों में दोबारा नोट बदलने के लिए भीड़ जमा हो गई है. RBI के द्वारा ऐलान के अनुसार अब से ₹2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया जाएगा. हालांकि RBI के Governor शक्तिकांत दास ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह नोट 30 सितंबर तक चलन में रहेंगे. परंतु इस तारीख से पहले या तो लोग इनको बैंक में जमा करा दें या तो फिर इनको बदलवा लें.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

23 मई से शुरू हो चुकी है नोट बदलने की प्रक्रिया

RBI के इस ऐलान के बाद बैंकों द्वारा नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू की जा चुकी है. जबकि RBI ने इस पर कोई सीमा नहीं लगाई है. यानी कोई भी व्यक्ति कितनी ही बार नोट बदलवा और जमा करवा सकता है. बैंकों द्वारा नोट बदलने के लिए फीस लेने का नियम लागू किया गया है. काफी बैंकों ने Transaction पर Service Charge लेने की बात की है. आइए आपको बताते हैं कि SBI और बाकी बैंक नोट बदलने पर कितनी फीस वसूलेंगे.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. SBI द्वारा लोगों को 3 Free कैश डिपाजिट की सुविधा दी जाएगी. यह पूरा होने पर बैंक ₹50 GST भी वसूलेगा. अगर किसी ग्राहक को अपने खाते में पैसे जमा कराने हैं तो उस Situation में भी यही सुविधा मान्य होगी. अगर आप मशीन के जरिए अपना कैश जमा कराते हैं तो आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. वहीं अगर आप Debit Card के जरिए कैश जमा करेंगे तो आपको ₹22 GST भी साथ में देना होगा.

HDFC बैंक

HDFC बैंक भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है. HDFC बैंक ने महीने में 4 मुफ्त Transaction की सुविधा उपलब्ध कराने की बात की है. यह Limit पूरी होने पर बैंक द्वारा ₹150 Transaction फीस ली जाएगी. लिमिट पूरी होने के बाद ग्राहक ₹200000 हर महीने जमा कर पाएंगे. इसके ऊपर की रकम पर प्रति हजार पर ₹5 या ₹150 टैक्स भी साथ में देना होगा.

ICICI बैंक

ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को हर महीने 4 मुफ्त Transaction की Facility दी है. इस लिमिट के पूरा होने पर हर Transaction पर ₹150 फीस देनी होगी. Customer हर महीने अपने बचत खाते में ₹100000 तक जमा कर पाएंगे. इसके बाद ग्राहक को प्रति ₹1000 पर ₹5 या ₹150 (दोनों में जो भी ज्यादा हो) बतौर फीस देनी होगी.

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक ने भी ग्राहकों को हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा देने की बात की है. इसके अंदर राशि को जमा करना और निकालना दोनों शामिल हैं. लिमिट के पूरा होने पर ₹150 लेवी के तौर पर लिया जाएगा. यह फीस बैंक की शाखा में जाकर या मशीन की मदद से जमा कर सकते हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button