Cricket Records: इस टीम ने तोड़े क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड, सिर्फ 20 ओवर में ठोक डाले 324 रन
स्पोर्ट्स डेस्क, Cricket Records :- जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में क्रिकेट का महासंग्राम IPL अंतिम दौर में चल रहा है तथा इसके साथ ही इंग्लैंड में भी इसी प्रकार का एक टी-20 टूर्नामेंट जारी है. इस टूर्नामेंट के 36वे मैच में एक टीम द्वारा ऐसी बल्लेबाजी की गई है जिसके रनों को देखकर सब हैरान रह गए. जी हां, ससेक्स टीम द्वारा 23 मई को ऐसी ही बल्लेबाजी की गई है. बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी रवि बोपारा द्वारा दमदार गेंद- बल्ले से पारी खेली गई और उनके आगे मिडिलसेक्स टीम कोई दम नहीं दिखा पाई.
कुछ इस तरीके का रहा ससेक्स टीम का प्रदर्शन
ससेक्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन उनकी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही. पारी की तीसरी गेंद पर ही जेम्स कोल के रूप में टीम का पहला विकेट गिर गया था. टीम को दूसरा झटका तब लगा जब उन्होंने 67 रन प्राप्त कर लिए थे. इसके बाद रवि ने टॉम अलसोप के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए 67 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रवि बोपारा ने अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का जलवा बिखेर दिया.
झटकाये 4 विकेट्स
रवि बोपारा ससेक्स टीम की ओर से खेल रहे थे. उनकी बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 144 रन अपने नाम किये. उनके द्वारा 49 गेंदों में 14 चौके और 12 छक्कों की मदद से 144 रन की शानदार पारी खेली गई. इन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर मात्र 49 गेंदों पर 144 रन ठोक दिए तथा इसके साथ गेंदबाजी में 3 ओवर के स्पेल में 10.66 में सिर्फ 32 रन दिए और 4 विकेट भी प्राप्त किये.
194 रनों के अंतर से हार गई मिडिलसेक्स टीम
मिडिलसेक्स टीम को 324 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करना था. शुरुआत में वह टीम दबाव में नजर आई, जिसका परिणाम मैच के शुरुआती ओवर में ही देखने को मिल गया. मिडलसेक्स टीम द्वारा शुरुआत के 4 ओवरों में ही 3 विकेट खो दिए गए. इसके पश्चात सैम रोबसन द्वारा मिडलसेक्स की पारी को आगे बढ़ाते हुए 37 रन बनाए गए तथा वे 12वें ओवर में ही आउट हो गए. इसके बाद मैक्स हैरिस खिलाडी नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 29 रन अपने नाम किए. जिसमें उन्होंने 3 छक्के लगाए थे. यह रन उन्होंने 19 गेंदों में बनाए लेकिन आखरी में टीम ने 194 रनों के अंतर से हार को स्वीकार कर लिया.