Rajasthan News: राजस्थान में होने जा रही है सबसे बड़ी शादी, मंत्री- मुख्यमंत्री चीफ गेस्ट के साथ 5 लाख लोग खाएंगे खाना
राजस्थान :- राजस्थान में एक बहुत बड़ा शादी का समारोह 26 मई को होने जा रहा है. इसका रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए गिनीज बुक वाले भी आ सकते हैं क्योंकि यह दावे किया जा रहा है कि यह राजस्थान की सबसे बड़ी शादी है. इस समारोह में 2200 जोड़ों का एक साथ विवाह होने जा रहा है. शादी में मुख्यमंत्री गहलोत के साथ और भी कई बड़े नेता चीफ गेस्ट के रुप में शामिल होंगे. समारोह इतना बड़ा होगा कि इसमें 5 लाख लोगों का खाना तैयार होगा.
राजस्थान के बांरा जिले में होगा सामूहिक विवाह
बता दें बांरा राजस्थान प्रदेश का एक छोटा सा जिला है जहां शुक्रवार को यह सामूहिक विवाह होने जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह यह सबसे बड़ी शादी है जिसमें लगभग 100 करोड़ रूपए का खर्च होगा. यह खर्च कई सारी संस्थाएं और नेता मिलकर कर रहे हैं. पता चला है कि इस समारोह की तैयारियां करीबन 1 महीने से चल रही हैं. आयोजकों के अनुसार यह सारा काम 1000 बीघा जमीन पर हो रहा है. इसमें 4000 के लगभग छोटे और बड़े पंडाल बनाए गए हैं.
शादी में बनेगा लगभग 5 लाख किलो खाना
दूल्हा दुल्हन के परिवार वालों को कोई परेशानी ना हो इसलिए उनके लिए व्यवस्था अलग से कर दी गई है. इतने मेहमानों के लिए 5 लाख किलो खाना 8 हजार Volunteers मिलकर बनाएंगे. 2000 लोग एक हफ्ते से लगातार खाने की तैयारी में जुटे हैं. लगभग 6000 लोगों का एक Staff अलग से बुलाया गया है जो खाने और अन्य जिम्मेदारियों की देखरेख करेंगे. समारोह में पानी की कमी ना हो इसलिए 17 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन पूरे इलाके में बिछाई गई है.
सुबह से शाम तक जारी रहेगा भोजन का सिलसिला
अभी मिठाई के तौर पर 800 क्विंटल बेसन की बर्फी, 800 क्विंटल नुक्ति और 350 क्विंटल नमकीन भी बना ली गई है. भोजन में करीब 2000 किलो पूरी और और दाल की तैयारी शाम से ही शुरू कर दी गई है क्योंकि कल सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक भोजन का सिलसिला जारी रहेगा. इस काम में सामान को इधर-उधर ले जाने के लिए लगभग 300 ट्रैक्टर रखे गए हैं.
करीबन 1 महीने से चल रही हैं विवाह की तैयारियां
खाने के लिए 300 क्विंटल चीनी महाराष्ट्र की शुगर मिल से खरीदी गई है, 1000 किलो आटा और स्टॉक के तौर पर 300 क्विंटल अलग से रखा गया है, 1250 टीन देसी घी और 2500 टिन मूंगफली का तेल मंगाए गए हैं. इसका भी लगभग आधा स्टाक अलग से रखा गया है. भोजन की इतनी बड़ी मात्रा को तैयार करने के लिए करीबन 8000 Volunteers लगाए गए हैं. खाना खिलाने के लिए 30 पंडाल अलग से बनाए गए हैं जिसमें 50000 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं. सामूहिक विवाह की यह तैयारियां करीबन 1 महीने से से चल रही हैं. यहां हर काम बहुत ही तरीके से चल रहा है.