ATM से पैसे निकालने से पहले इन 3 चीजों का रखे ध्यान, नहीं तो खाता हो जाएगा खाली
ATM Scam :- आजकल धोखाधड़ी के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं. इसमें ऑनलाइन तथा ऑफलाइन सभी प्रकार के धोखे शामिल है. आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि जब आप ATM से पैसा निकालते हैं तो कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें आपको चेक करना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप अपनी जीवन भर की कमाई से हाथ धो बैठेंगे.
ATM से पैसे निकालते समय नहीं है सुरक्षित
बता दें कि हजारों सावधानियां रखते हुए भी आप एटीएम से पैसे निकालते समय सुरक्षित नहीं है. Scammer द्वारा आपके कार्ड को एटीएम पर क्लोन किया जा सकता हैं. एटीएम मशीन का उपयोग करने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए. जो इस प्रकार है –
ATM के आसपास Chip या कैमरा की करें जाँच
पहली Tips के मुताबिक, आपको एटीएम मशीन का उपयोग करते समय अपने आसपास तथा मशीन को चेक कर लेना चाहिए, कि कहीं इसमें कोई Chip या कैमरा तो नहीं लगाया गया है. Card Reader की अच्छे से जांच करने के लिए आपको कार्ड रीडर को खींचकर देखना चाहिए. कई बार ठग व्यक्तियों द्वारा फेक कार्ड रीडर फिट कर दिए जाते हैं जो आपकी सारी जानकारियों को प्राप्त कर लेते हैं.
सहायता करने के नाम पर आपके साथ हो सकता है धोखा
कई बार लोग सहायता करने के नाम पर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं. सहायता प्राप्त करने के लिए आप उन लोगों को अपना पिन नंबर बता देते हैं. यदि उस व्यक्ति का मकसद गलत है तो वह आपके खाते से सारे पैसों को उड़ा सकता है. यदि आपको पैसे निकालने में किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप Bank Assistant की सहायता ले सकते हैं.
उंगलियों को छुपा कर टाइप करें पिन नंबर
जब आप ATM Machine में अपने पिन नंबर को टाइप करते हैं तो आपको अपनी उंगलियों की हलचल को छुपा कर रखना चाहिए, ताकि कोई व्यक्ति उसे देख ना पाए. कई बार लोग आपकी उंगलियों की हलचल से भी आपके पिन नंबर का अनुमान लगा लेते हैं. इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए आपको अपनी उंगलियों की हलचल को छुपा कर ही अपना Pin Number दर्ज करना चाहिए.