Indian Railway: समर वैकेशन पर भारतीय रेलवे ने कसी कमर, 380 ट्रेनें लगाएंगी 6400 फेरे
नई दिल्ली :- दिल्ली NCR के कुछ स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरु हो गई है तो कुछ स्कूलों की छुट्टियां इस सप्ताह के अंदर ही शुरू कर दी जाएंगी. Indian Railway द्वारा इस बार गर्मियों की छुट्टियों के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या में 9 फीसदी से भी अधिक बढ़ोतरी कर दी है. यह ट्रेनें पिछले साल के तुलना में 39 फीसदी अधिक फेरे लगाएंगी. इंडियन रेलवे द्वारा गर्मी की छुट्टियों के लिए Master Plan तैयार किया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
अबकी बार चलाई जाएंगी 380 समर स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे द्वारा इस बार गर्मी की छुट्टियों के लिए पिछले साल की तुलना में अधिक Summer Special Train चलाने की घोषणा की गई है. रेलवे मंत्रालय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस बार 380 समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो यात्रियों के लिए 6369 फेरे लगाएंगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए ट्रेनों और ट्रेनों के फेरों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि पिछले साल रेलवे की ओर से कुल 348 समर स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी जिन्होंने तीन से चार महीनों में 4600 चक्कर ही लगाए थे.
ट्रेनों के फेरों में हो सकती है बढ़ोतरी
दिल्ली के CPRO दीपक कुमार का कहना है कि ट्रेन में सीटों की संख्या और मांग को देखते हुए कई बार Short Period में भी ट्रेन चलाने की तैयारी की जाती है. इस बार कुल 1770 फेरे निश्चित किए गए हैं तथा इनकी संख्या में बढ़ोतरी भी की जा सकती है. हाजीपुर जोन के CPRO वीरेंद्र कुमार का कहना है बरौना से आनंद विहार के बीच One Way Special Train चलाई गई थी जो 21 मई को चलकर 22 मई को आनंद विहार पहुंची है तथा बीते दिनों कटिहार- दिल्ली के बीच एक दिन के लिए ट्रेन चलाई गई थी. अब हर सप्ताह में रविवार को एक और ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जो कि पटना से हावड़ा के बीच में चलेगी.