Chattisgarh News: इस अफसर के कारनामे से सब हैरान, सिर्फ एक मोबाइल के लिए बहा दिया 21 लाख लीटर पानी
छत्तीसगढ़ :- अभी तक काफी बार लाखों लोगों को पानी में डूबते हुए या फिर उनका मोबाइल पानी में डूब गया ऐसा सुना है. लेकिन क्या मोबाइल पानी में डूबने से पूरा पानी निकालकर मोबाइल ढूंढने की खबर पहले सुनी है? जी हां, ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ में हुआ है. यहां पर खाद्य निरीक्षक पद में पदस्थ राजेश विश्वास का महंगा Mobile परल कोर्ट जलाशय में गिर जाता है और जिस वजह से काफी लीटर पानी को बर्बाद किया जाता है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर
फोन के लिए चला 4 दिन का ऑपरेशन
काफी बार होता है कि पानी में कोई व्यक्ति डूब जाता है तो उसको बचाने के लिए कई तरह के ऑपरेशन करने होते हैं. लेकिन पंखाजूर के परलकोट जलाशय में एक फोन गिरने के कारण 4 दिन से ऑपरेशन चल रहा है. यह ऑपरेशन अब चर्चा का विषय बना हुआ है. 4 दिन से फोन को पानी में से निकालने के लिए सर्च मोबाइल ऑपरेशन शुरू किया गया है. यह ऑपरेशन गुरुवार को फोन मिलने के बाद खत्म हुआ. रविवार के दिन खाद्य निरीक्षक के पद पर पदस्थ राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ जलाशय में Party मनाने गए थे. इस दौरान वहां पर स्कैलवाय के पास उनका 1.54 लाख का महंगा फोन पानी में गिर गया जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हुई.
21,00,000 लीटर पानी हुआ बर्बाद
जलाशय में महंगा फोन गिरने के कारण राजेश ने गोताखोरों की सहायता से एक सर्च मोबाइल अभियान शुरू किया. गोताखोरों की मदद से मोबाइल नहीं मिला तब पानी निकालने के लिए Pump लगाए गए और 3 Days तक इन पंपों से पानी निकाल कर इस महंगे फोन को निकाला गया. इस दौरान लगभग 2100000 लीटर पानी बर्बाद हो गया, जितना पानी इस अभियान में बर्बाद हुआ है उस पानी से 1000 एकड़ में लगी फसलों की सिंचाई हो सकती थी. ऐसा करने से वहां के सैकड़ों किसानों को सबसे ज्यादा Problem हुई. कुछ समय पहले Ration Card के चावल में गड़बड़ी होने के कारण भी एक बार खाद्य निरीक्षक राजेश Suspend हो चुके हैं.
खाद्य विभाग राजेश को किया सस्पेंड
शिकायत दर्ज करवाने के बाद जल संसाधन विभाग के एसडीओ मौके पर वहां पहुंचे और पानी निकालने का काम बंद करवाया, लेकिन तब तक वहां पर 2100000 लीटर पानी बर्बाद हो चुका था. उक्त मामले में अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि राजेश को अपना पद छोड़ना होगा और उन्हें पद से सस्पेंड कर दिया गया.