PM Kisan Yojana: अगले महीने इस दिन खातों में आएगी PM किसान योजना की 14वीं किस्त, तारीख का हुआ ऐलान
नई दिल्ली :- संभावना है कि जल्द ही केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में आने वाली किस्त का पैसा भेज सकती है. देश के करोड़ों किसान 14वीं किस्त के इंतजार में है. लगभग 16,800 किसानों के खाते में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी की गई 13वीं किस्त 26 फरवरी को भेजी गई थी.
इस तारीख को मिल सकता है किसानों को पैसा
संभावना है कि केंद्र सरकार अगले महीने यानी जून में किसानों के खातों में अगली किस्त का पैसा भेज सकती है. जानकारी के मुताबिक इस बार किसानों को उनके खाते में ₹2000 की किस्त 23 जून को मिल जाएगी. किसानों को 14वीं किस्त का पैसा अप्रैल से जुलाई महीने के बीच में मिलेगा.
बीजेपी 30 मई से शुरू करेगी जनसम्पर्क अभियान, PM मोदी करेंगे सम्बोधित
बीजेपी के द्वारा 30 मई से जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसका संबोधन पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा होगा. लेकिन वह किस दिन संबोधित करेंगे इस बारे में अभी कुछ नहीं पता है. हो सकता है कि इसी बीच केंद्र सरकार किसानों के खातों में किस्त का पैसा Transfer कर दे.
इस तरह करें अपनी किस्त का स्टेटस चेक
1. यदि आपको किस्त का Status Check करना है तो पहले आप PM किसान की वेबसाइट पर जाएं.
2. उसके बाद वहां पर Farmers Corner टैब पर क्लिक करें.
3. आपके सामने एक नया Page Open होगा जहां पर आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
4. उसके बाद आप किस्त के Status की सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
PM किसान पंजीकृत किसानों के लिए अनिवार्य है eKYC
PM किसान वेबसाइट पर यह स्पष्ट किया हुआ है कि eKYC PM किसान पंजीकृत किसानों के लिए ज़रूरी है. यदि आपको KYC Online करवानी है तो आप PM किसान Portal पर OTP के आधार पर eKYC करा सकते हैं. आपके पास किसान बायोमेट्रिक आधारित KYC करवाने का भी Option है. ऐसा करने के लिए आपको CSC केंद्रों पर जाना होगा. वहां जाकर आप अपना KYC करवा पाएंगे. यदि आप भी PM किसान की 14वीं किस्त के लाभ के इंतजार में है तो जल्द ही अपनी KYC पूरी करवा लें.