Wrestler’s Protest: महापंचायत पर दिल्ली में जमकर बवाल, जंतर-मंतर पर हिरासत में पहलवान- मेट्रो और रेल सेवा बंद
नई दिल्ली, Wrestler’s Protest :- 18 जनवरी 2023 से दिल्ली के जंतर मंतर पर काफी सारी पहलवानों ने धरना शुरू किया था. धरने का कारण कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन शोषण बताया गया है. विनेश ने आरोप लगाया है कि बृजभूषण Hotel के उसी फ्लोर पर रुकते थे जहां पर महिला पहलवान रुकती थी. पहलवानों का यह धरना अभी तक चल रहा है. पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण को जेल नहीं होगी तब तक वे धरने से नहीं हटेंगे.
आज रविवार के दिन संसद के सामने होगी महिला महापचायत
दिल्ली जंतर मंतर पर चल रहा धरना रविवार को नई संसद के सामने महिला महापंचायत में शामिल होगा, लेकिन Delhi Police ने इस पंचायत के लिए अनुमति नहीं दी है. नए संसद भवन की तरफ जाते हुए पहलवानों ने बैरिकेट्स को भी लांघ दिया. उस समय पुलिस ने उन्हें काफी रोकने की कोशिश की लेकिन पहलवान नहीं रुके और दोनों के बीच झड़प हुई. इस दौरान काफी रेसलर को हिरासत में लिया गया.
साक्षी मलिक को भी हिरासत में लिया
वहां मौजूद पहलवान बजरंग पुनिया का कहना है कि क्या यह लोकतंत्र है? हम अपना प्रदर्शन शांतिपूर्ण कर रहे हैं फिर भी हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. इससे अच्छा हमें गोली मार दो. पुनिया ने बताया है कि साक्षी मलिक को भी हिरासत में ले लिया गया है. रविवार के दिन होने वाली महापंचायत में हरियाणा, पंजाब और यूपी समेत कई राज्यों के किसान भी शामिल होंगे. दिल्ली में दो मेट्रो स्टेशनों के Entry और Exit Gate को भी बंद कर दिया गया है. सिंधु बॉर्डर पर एक अस्थाई जेल भी बनाई गई है.
हरियाणा के किसान भी हुए महापंचायत में शामिल
रविवार के दिन दोपहर में महापंचायत नई संसद के सामने होगी. किसान नेता कुलदीप का कहना है कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी तब तक हरियाणा में सभी टोल को Free कर दिया जाएगा. हरियाणा पुलिस ने सुबह से ही सभी किसानों और महिलाओं की घेराबंदी शुरू की है. वही हिसार, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, जींद और अंबाला के प्रतिनिधियों और किसान नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. अंबाला में भी किसानों और पुलिस के बीच में झड़प हो गई है. रोहतक में पुलिस ने काफी सारी महिलाओं को जबरदस्ती उठाकर हिरासत में ले लिया है. सभी हाईवे पर Toll Tax के पास पुलिस तैनात कर दी गई है.
हरियाणा पुलिस की कार्रवाई पर पहलवानों ने क्या-क्या कहा
- विनेश फोगाट ने कहा है कि आज से भारत के इतिहास में एक और चीज रिकॉर्ड की जाएगी. इसके लिए मैं पूरे देशवासियों को बधाई दूंगा. देश की बेटियों के सम्मान और इज्जत को रौंद कर प्रधानमंत्री संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं.
- वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा एक तरफ प्रधानमंत्री संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. यह बिल्कुल असहनीय है. पुलिस से अनुरोध है कि वह हमारे लोगों को गिरफ्तार न करें. सभी लोगों को छोड़ दिया जाए. वह देश की बेटियों की लड़ाई में साथ दे रहे हैं सभी खाप पंचायतों से अपील है कि आज सभी टोल फ्री कर दिए जाएं.