Today Ahmedabad Weather: आज भी बारिश से धुल सकता है IPL 2023 का फाइनल मैच, मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट
अहमदाबाद, Today Ahmedabad Weather :- दो-तीन दिन से अहमदाबाद के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. अहमदाबाद में 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला IPL 2023 का Final मुकाबला अब नहीं होगा. आइए जानते हैं कब होगा आईपीएल का Final Match.
कब होगा आईपीएल का फाइनल मैच
IPL के 16वें संस्करण (IPL 2023) का मुकाबला 28 May को होने वाला था. यह मैच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेला जाना था. इस मैच को देखने के लिए लोगों से स्टेडियम पूरा भरा हुआ था. लेकिन अहमदाबाद में बारिश (Today Ahmedabad Weather) होने की वजह से टॉस तक नहीं हुआ और पूरा दिन निकल गया. मौसम विभाग का अनुमान था कि अहमदाबाद में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. लेकिन कल अहमदाबाद में इतनी तेज बारिश हुई कि मैच होने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे थे. इसलिए अब मैच सोमवार यानी आज खेला जाएगा. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम.
अहमदाबाद में तेज बारिश (Ahmedabad Rain Update) से रुका मैच
कल रात 11:00 तक भी तेज बारिश हो रही थी. शाम 7:30 बजे से लेकर अभी तक अहमदाबाद में मौसम खराब हो रहा है. बारिश होने की वजह से आउटफील्ड काफी गीला हो गया है. पिच को बचाने के लिए उसे पूरी तरह से Cover किया गया है. तेज बारिश होने की वजह से मैच रद्द किया गया है और रिजर्व डे सोमवार यानी आज के दिन यह मुकाबला खेला जाएगा. अगर हम आज के Weather की बात करें तो अनुमान है कि आज भी अहमदाबाद में बारिश (Ahmedabad Rain Chances) होने की 40% संभावना है. आज के दिन तापमान 39 डिग्री से लेकर 28 डिग्री के बीच रहेगा.
रिजर्व डे पर खेला जाएगा मैच
अगर लगातार दो-तीन दिन बारिश होती है तो आईपीएल के नियमों के हिसाब से मैच के पहले दिन 5-5 ओवर का मुकाबला कराने की कोशिश होती है. अगर बारिश ज्यादा होने की वजह से मैच में 5 ओवर भी नहीं खेले जा सकते हैं तो उसके बाद सुपर ओवर के जरिए हार जीत का फैसला होता है. अगर सुपर ओवर भी नहीं खेला जाता है तो मैच को रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा. अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश की स्थिति बनी रही तो मैच नहीं खेला जाएगा. ऐसा होने पर डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस को लीग स्टेज में उनके अंकों के आधार पर विजेता घोषित किया जाएगा.