Vastu: घर की इन जगहों पर गंगा जल रखना होता है वर्जित, हो सकता है भारी नुकसान
वास्तु शास्त्र, Gangajal Tips :- हिंदू धर्म में गंगा नदी को मां माना जाता है. सनातन धर्म में गंगा नदी को देवी का स्वरूप मानते हुए गंगाजल को अत्यधिक पवित्र माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि गंगा नदी में केवल स्नान करने से ही व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. इसीलिए गंगाजल को पाप तारिणी भी माना जाता है. पवित्र होने के कारण ही हर शुभ अथवा मांगलिक कार्य में गंगा जल का उपयोग अवश्य किया जाता है. इसीलिए अधिकतर घरों में गंगाजल आसानी से मिल जाता है लेकिन Gangajal को रखने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. यदि आप भी अपने घर में गंगाजल रखते हैं तो इन नियमों का पालन अवश्य करें. जिससे कि गंगाजल हमेशा शुद्ध रह सके और शुद्ध फल भी प्रदान कर सके.
गंगा जल को कहां पर रखना चाहिए ?
नियम है कि गंगाजल को कभी भी डायनिंग रूम, बैडरूम, किचन या फिर बाथरूम के पास बिल्कुल भी ना रखें. Kitchen के आसपास गंगाजल बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि किचन में हर प्रकार का भोजन बनता है. कई जगह पर Non Veg भी बनता है तथा इसके अतिरिक्त किचन में लगभग भोजन में लहसुन, प्याज जैसी तामसिक चीजों का उपयोग होता है. ऐसे में गंगाजल अशुद्ध हो जाता है तथा इसके अलावा गंगाजल को अंधेरे में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे इसकी पवित्रता पर असर पड़ता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, गंगाजल को हमेशा मंदिर में ही रखना चाहिए. इससे वह अशुद्ध नहीं होता और उसकी पवित्रता बनी रहती है.
गंगाजल को किन बर्तनों में रखना चाहिए?
आमतौर पर देखा जाता है कि गंगाजल को प्लास्टिक की बोतलों में रखा जाता है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे गंगाजल अशुद्ध हो जाता है. गंगाजल को हमेशा चांदी, पीतल, तांबे के बर्तनों तथा मिट्टी के बर्तन में रखना चाहिए. गंगाजल को रखने के लिए कांच की बोतलों का उपयोग भी कर सकते हैं.
गंगाजल को कब नहीं छूना चाहिए?
गंगाजल को महिलाओं द्वारा अपने मासिक धर्म के दौरान नहीं छूना चाहिए तथा गंगाजल को सूर्य या फिर चंद्र ग्रहण के समय भी कभी नहीं छूना चाहिए. जिस घर में बच्चे का जन्म हुआ हो वहां पर भी गंगाजल को नहीं छूना चाहिए क्योंकि इससे गंगाजल अशुद्ध हो जाता है. मान्यता है कि गंगाजल को कभी भी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए. गंदे हाथों से गंगाजल को छू लेने से घर में दोष लगता है. इसीलिए गंगाजल को छूने से पहले अपने शरीर को साफ सुथरा अवश्य कर ले.