नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने किया ऐसा काम, रातों- रात बन गया करोड़पति
ऑस्ट्रेलिया :- आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी एक साथ दो लॉटरी लगी. उस शक्स ने अपनी पत्नी को मनाने के लिए एक साथ लॉटरी के दो टिकट खरीदें और उन पर पत्नी के बताए नंबर डालकर ड्रा के लिए जमा कर दिए. इसके बाद शख्स को दोनों टिकट में जैकपोट लग गया. बता दे कि उसकी पत्नी पिछले 30 सालों से लॉटरी में एक ही नंबर डाल रही थी. अब जाकर उसे सफलता मिली है.
शख्स को लाखों डॉलर का फायदा
अपनी पत्नी की नाराजगी से इस शख्स को लाखों डॉलर का फायदा हुआ. अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए इस शख्स ने एक ही तरह के नंबर डालकर लॉटरी के दो टिकट जमा कर दिए, इसके बाद दोनों ही टिकटों पर उसका जैकपोट लग गया और उसे 20 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिले. (मतलब 13 लाख अमेरिकी डॉलर या ₹10 करोड़ 76लाख 15 हजार)
दो लॉटरी के टिकट खरीदे
दरअसल हुआ यह था कि पति ने 1 हफ्ते पहले ही एक लॉटरी का टिकट खरीदा था. उसने टिकट पर पत्नी के बताए नंबर को डालने के बजाय अपने मन से नंबर डाल दिए थे, जिससे उसकी पत्नी बहुत नाराज हो गई थी. अपनी नाराज पत्नी को मनाने के लिए उस व्यक्ति ने अगले हफ्ते दो लॉटरी के टिकट खरीदे और दोनों पर एक ही नंबर डालकर उसे ड्रा के लिए जमा कर दिया.
सोमवार को दोनों पति-पत्नी को 20 लाख ऑस्ट्रेलिया डॉलर से सम्मानित किया गया. उस शख्स ने लॉटरी जीतने के बाद कहा कि -“हमने एक ही नंबर को दो टिक्टो में क्यों डाला, इसकी कहानी बड़ी मजेदार है. मैं पिछले हफ्ते अपनी पत्नी के बताए नंबर को डालना भूल गया, जिसे लेकर वह मुझसे नाराज हो गई थी. इसलिए इस हफ्ते मैंने सोचा कि इसकी भरपाई के लिए मैं उसके नंबर को दो बार ड्रा में डालूंगा.
शख्स ने आगे बताया कि उसकी पत्नी 30 सालों से लॉटरी में एक ही नंबर डालकर अपना लक आजमा रही थी. अब उसकी पत्नी का प्रयास रंग लाया है और दोनों टिकटों पर जैकपोट लग गया. लेकिन उसने अपनी पत्नी को नहीं बताया की उसने उसके बताएं नंबर से एक के बजाय दो टिकट ड्रा के लिए जमा कर दिए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने कहा कि “आज सुबह से ही वह प्रार्थना कर रहा था कि टिकट पर उसका जैकपोट लग जाए और जब हमें पता चला कि हम एक टिकट पर $10 लाख जीत गए हैं, तो मैंने सोचा कि उसे दूसरे टिकट के बारे में भी बता देता हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा हमने इतनी बड़ी रकम जीत ली है”.
पति-पत्नी इस पैसे से अपने परिवार की मदद करना चाहते हैं. पत्नी ने कहा “इस पैसे से मैं एक घर खरीद सकती हूं और अपने बच्चों और पोते- पोतियो के भविष्य पर भी इस पैसे को खर्च करूंगी”. न्यूयॉर्क पोस्ट की मानें तो 18 लाख 45 हजार लोगों में से किसी एक व्यक्ति के लॉटरी जीतने की संभावना होती है.