Finance

Private Bank: यदि प्राइवेट बैंक मे है आपका खाता, तो RBI की ये रिपोर्ट बचा सकती है आपकी मेहनत की कमाई

नई दिल्ली, Private Bank News :- आजकल पूरे देश में बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. लोगों को कई बार बैंक के नाम पर Fake Call किए जाते हैं और बाद में उनके खातों से लाखों रुपए उड़ा लिए जाते हैं. इस मामले में Reserve Bank Of India द्वारा जनहित में जानकारी दी गई है. आरबीआई द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई और उसमें कहा गया है कि बैंक में खाता रखने वाले ग्राहक इस तरह की आने वाली फेक कॉल और धोखाधड़ी से सावधान रहें.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पिछले वित्त वर्ष से इस वित्त वर्ष में करीब आधी हुई धोखाधड़ी

बता दें कि मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा धोखाधड़ी के आंकड़े जारी किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक धोखाधड़ी के मामले 2022 – 23 में बढ़कर 13,530 हो गए है तथा इन मामलों में शामिल कुल राशि 30,252 करोड रुपए थी जो इससे पिछले वित्त वर्ष हुई धोखाधड़ी के मुकाबले करीब आधी बताई गई है.

2021-22 में कुल 9,097 धोखाधड़ी के मामले

RBI द्वारा वार्षिक रिपोर्ट 2022- 23 में जानकारी दी गई है कि मात्रा के लिहाज से धोखाधड़ी मुख्य रूप से डिजिटल भुगतान (कार्ड /इंटरनेट) की श्रेणी में की गई है तथा मूल्य के लिहाज से मुख्य रूप से लोन Portfolio (अग्रिम श्रेणी) में सबसे अधिक धोखाधड़ी देखी गई है. वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2020- 21 में धोखाधड़ी के 7,338 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें कुल राशि 1,32,389 करोड रुपए धोखाधड़ी के रूप में गबन किए गए तथा इसके बाद 2021- 22 में कुल 9,097 धोखाधड़ी के मामलों की सूचना प्राप्त हुई है जिनमें 59,819 करोड रुपए की राशि धोखाधड़ी में गबन की गई थी.

निजी क्षेत्र के बैंकों में हो रही अधिक धोखाधड़ी

साथ ही बता दे कि रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि “पिछले 3 वर्षों में बैंकों के धोखाधड़ी के मामलों का अध्ययन करने से पता चला है कि संख्या के लिहाज से Private क्षेत्र के बैंकों द्वारा धोखाधड़ी की अधिक सूचना दी गई है जबकि मूल्य के लिहाज से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा अधिक धोखाधड़ी के मामलों के बारे में जानकारी दी गई है. इन आंकड़ों में 3 वर्षों के दौरान दर्ज किए गए 1 लाख रूपये और उससे अधिक की धोखाधड़ी से जुड़े हुए मामले शामिल किए गए हैं.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button